Friday, Feb 7 2025 | Time 20:09 Hrs(IST)
image
बिजनेस


गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस को बढ़ावा देने के लिए देहरादून में विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम

नयी दिल्ली, 17 दिसंबर (वार्ता) सरकारी ऑन-लाइन बाजार मंच (जीईएम) ने उत्तराखंड के विक्रेताओं, उद्यमियों, किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के लिए देहरादून के आईआरडीटी ऑडिटोरियम में एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम, “जीईएम विक्रेता संवाद 2024 उत्तराखंड” का आयोजन किया।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की मंगलवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि जीईएम के समावेशिता के मुख्य आधार पर सोमवार को आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य उत्तराखंड के विक्रेताओं, उद्यमियों, एफपीओ आदि के सामने गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस पोर्टल को प्रभावी ढंग से उपयोग करने के दौरान आने वाली विभिन्न चुनौतियों की पहचान करना और उनका समाधान करना था।
मुख्य खरीद अधिकारी (राज्य) ए.वी.मुरलीधरन ने कहा कि इस तरह की पहल जागरूकता बढ़ाने और क्षेत्र के विक्रेताओं और सेवा प्रदाताओं की डिजिटल क्षमताओं को मजबूत करने के लिए उपयोगी है।
इस संवाद कार्यक्रम में 60 से अधिक विक्रेताओं और सेवा प्रदाताओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई और इससे क्षेत्र के विक्रेताओं और सेवा प्रदाताओं के बीच जागरूकता बढ़ाने और पोर्टल को अपनाने में सहायता मिली।
संवाद के दौरान, हितधारकों को गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस प्लेटफॉर्म की डिजिटल क्षमताओं, विशेषताओं और कार्यात्मकताओं की सूक्ष्म समझ प्रदान करने के लिए व्यापक प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए गए, उन्हें त्वरित सहायता के लिए एक समर्पित गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस हेल्पडेस्क की व्यवस्था की गई तथा उन्हें पंजीकरण अभियान भी चलाया गया।
वर्तमान में उत्तराखंड के लगभग 20,000 विक्रेता और सेवा प्रदाता गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस पोर्टल पर पंजीकृत हैं। इनमें से 10,500 से अधिक एमएसई और 1900 से अधिक महिला-नेतृत्व वाले उद्यम डेढ़ लाख से अधिक सरकारी खरीदारों तक अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस का लाभ उठा रहे हैं। इस वर्ष 11 दिसंबर तक, उत्तराखंड स्थित विक्रेताओं द्वारा देश भर में सरकारी खरीदारों के लिए गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस पर 8950 करोड़ रुपए से अधिक के ऑर्डर पूरे किए गए हैं।
मनोहर, उप्रेती
वार्ता
image