Friday, Feb 7 2025 | Time 19:22 Hrs(IST)
image
बिजनेस


2025 की सफलता की योजना आज से शुरू होनी चाहिए: गौरव भगत

नोएडा 21 दिसंबर (वार्ता) मोटिवेशपन स्पीकर गौरव भगत ने कहा है कि वर्ष 2024 तो अब समाप्त हो रहा है लेकिन आ रहे 2025 की सफलता की योजना आज से ही शुरू होनी चाहिए।
श्री भगत ने गौरव भगत अकादमी द्वारा पेशेवरों, उद्यमियों आदि के लिय आयोजित रून 2025 वर्कशाॅप में कहा कि इसका मकसद लोगों को 2025 के लिए एक रणनीतिक रोडमैप तैयार करने में मदद करना है ताकि वे अगले वर्ष को सफलता तौर पर देख सकें।
एशिया के प्रमुख स्किल ट्रेनर और उद्यमी गौरव भगत ने इस वर्कशॉप का नेतृत्व किया। गौरव भगत अकादमी के संस्थापक और कंसोर्टियम गिफ्ट्स के प्रबंध निदेशक के रूप में श्री भगत ने माइक्रोसॉफ्ट, अमेज़न और कोका-कोला जैसे वैश्विक दिग्गजों के लिए कॉर्पोरेट प्रशिक्षण और गिफ्टिंग समाधान को फिर से परिभाषित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
उन्होंने कहा कि 'रूल 2025' वर्कशॉप का उद्देश्य विभिन्न उद्योगों और आयु वर्गों के प्रतिभागियों को सशक्त बनाना था। दिन की शुरुआत सुबह की चाय और नेटवर्किंग के साथ हुई, जो इंटरएक्टिव सत्रों के लिए मंच तैयार कर रही थी। इन सत्रों में लक्ष्य निर्धारण, वित्तीय साक्षरता, उद्यमिता और व्यक्तिगत विकास पर गहन चर्चा की गई। प्रतिभागियों ने 10गुना वृद्धि दर्शन के सिद्धांतों पर आधारित गतिविधियों में भाग लिया, जो रणनीतिक योजना और निष्पादन के माध्यम से सफलता को कई गुना बढ़ाने पर केंद्रित थे।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में भाग ले रहे लोगों को जीबी गोल प्लानर से परिचय कराया गया है। अब तक 400 से अधिक लोग इस पुस्तक को खरीद चुके हैं और 50 हजार से अधिक डाउनलोड किया जा चुका है। यह विशेष रूप से इस उद्देश्य के लिए डिज़ाइन किया गया था ताकि लोग अपने लक्ष्यों को ठोस योजनाओं में बदल सकें और आगामी वर्ष के लिए एक स्पष्ट मार्गदर्शन प्राप्त कर सकें।
शेखर
वार्ता
More News
सोया रिफाइंड और गेहूं महंगा

सोया रिफाइंड और गेहूं महंगा

07 Feb 2025 | 7:14 PM

नयी दिल्ली 07 फरवरी (वार्ता) विदेशी बाजारों में जारी तेजी के प्रभाव से आज दिल्ली थोक जिंस बाजार में सोया रिफाइंड महंगा हो गया वहीं आवक घटने से गेहूं के भाव चढ़ गए जबकि अन्य जिंसों में टिकाव रहा।

see more..
पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपरिवर्तित

पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपरिवर्तित

07 Feb 2025 | 7:11 PM

नयी दिल्ली 07 फरवरी (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में तेजी जारी रहने के बावजूद घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम आज अपरिवर्तित रहे, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर पड़े रहे।

see more..
रेपो दर में कटौती से निवेश धारणा को नहीं मिला बल, लुढ़क गया बाजार

रेपो दर में कटौती से निवेश धारणा को नहीं मिला बल, लुढ़क गया बाजार

07 Feb 2025 | 7:01 PM

मुंबई 07 फरवरी (वार्ता) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के रेपो दर में चौथाई फीसदी की कटौती से निवेश धारणा को बल नहीं मिला, जिससे ऊर्जा, एफएमसीजी, इंडस्ट्रियल्स और तेल एवं गैस समेत बारह समूहों में हुई बिकवाली से आज शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन गिरकर बंद हुआ।

see more..
चुनौतीपूर्ण वैश्विक आर्थिक माहौल ने भारतीय मुद्रा पर दबाव डाला: आरबीआई

चुनौतीपूर्ण वैश्विक आर्थिक माहौल ने भारतीय मुद्रा पर दबाव डाला: आरबीआई

07 Feb 2025 | 6:49 PM

मुुंबई 07 फरवरी (वार्ता) भारतीय रिजर्व बैंक ने आज कहा कि चुनौतीपूर्ण वैश्विक आर्थिक परिदृश्य के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था “मजबूत और लचीली” बनी हुई है, लेकिन इन वैश्विक प्रतिकूलताओं से भारतीय अर्थव्यवस्था अछूती नहीं रही है तथा हाल के महीनों में भारतीय रुपया पर दबाव बना है।

see more..
विदेशी मुद्रा भंडार 1.1 अरब डॉलर की बढ़ोतरी लेकर 630.6 अरब डॉलर पर

विदेशी मुद्रा भंडार 1.1 अरब डॉलर की बढ़ोतरी लेकर 630.6 अरब डॉलर पर

07 Feb 2025 | 6:46 PM

मुंबई 07 फरवरी (वार्ता) स्वर्ण और विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) में बढ़ोतरी होने से 31 जनवरी को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार दूसरे सप्ताह बढ़ता हुआ 1.1 अरब डॉलर के इजाफे के साथ 630.6 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

see more..
image