Monday, Feb 17 2025 | Time 07:37 Hrs(IST)
image
बिजनेस


माइंडग्रोव टेक्नोलॉजीज ने जुटाये 80 लाख डॉलर

नयी दिल्ली 23 दिसंबर (वार्ता) फैबलेस सेमीकंडक्टर डिजाइन स्टार्टअप माइंडग्रोव टेक्नोलॉजीज ने सीरीज ए फंडिंग राउंड में 80 लाख डॉलर जुटाए हैं।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इस फंडिंग राउंड का सह-नेतृत्व रॉकेटशिपडॉटवीसी और स्पेशल इन्व्हेस्ट द्वारा किया गया है। इसमें मेला वेंचर्स और मौजूदा निवेशकों पीक फिफ्टीन पार्टनर्स, निश्चय गोयल, और व्हाइटबोर्ड कॅपिटल ने भाग लिया है। इसके साथ ही, नए निवेशक अंशुल गोयल ने भी इस राउंड में अपनी भागीदारी दर्ज कराई है।
इस पूंजी निवेश का उपयोग करके, कंपनी अपने कार्यबल का विस्तार करने और अपनी इन-हाउस इंजीनियरिंग क्षमताओं को बढ़ाने का इरादा रखती है। इस निवेश से कंपनी की पहली चिप के उत्पादन और बिक्री में भी तेजी आएगी।
कंपनी ने इस साल मई में सिक्योर आयओटी तकनीक पेश की थी। यह भारत की पहली व्यावसायिक-ग्रेड की उच्च-प्रदर्शनकारी माइक्रोकंट्रोलर एसओसी (सिस्टीम ऑन चिप) चिप है जो 28 एनएम पर टेप की गई है। इस चिप को घड़ियों, मीटरों, तालों और एक्सेस कंट्रोल डिवाइसों को स्मार्ट कनेक्टेड डिवाइसों में रुपांतर करने के लिए, तथा प्रिंटर और पीओएस मशीनों जैसे बिजली उपकरणों को पावर देने के लिए खास तौर से डिज़ाइन किया गया है। इस चिप 2025 के मध्य तक बाजार में आने वाली है।
इसके अलावा, माइंडग्रोव को व्हिजन एसओसी नामक एक नई चिप विकसित करने के लिए भारत सरकार की सेमीकंडक्टर डिज़ाइन लिंक्ड इंसेंटिव (डीएलआई) योजना के तहत 15 करोड़ रुपये तक की मंजूरी मिली है। इसका उपयोग उच्च प्रदर्शन एज कंप्यूटिंग और सीसीटीवी कैमरे, डॅशकॅम, वीडियो रिकॉर्डर, एडीएएस, स्मार्ट टीवी जैसे विज़न प्रोसेसिंग अनुप्रयोगों में किया जा सकता है।
शेखर
वार्ता
More News
नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा आर्थिक संबंध मजबूत करने की दिशा में अहम कदम

नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा आर्थिक संबंध मजबूत करने की दिशा में अहम कदम

16 Feb 2025 | 9:54 PM

नई दिल्ली 16 फरवरी (वार्ता) वाणिज्य एवं उद्योग संगठन फिक्की ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाल ही में संपन्न अमेरिका यात्रा को भारत-अमेरिका आर्थिक संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

see more..
टेक्सटाइल निर्यात 2030 तक नौ लाख करोड़ रु. तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा मोदी ने

टेक्सटाइल निर्यात 2030 तक नौ लाख करोड़ रु. तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा मोदी ने

16 Feb 2025 | 7:17 PM

नयी दिल्ली,16 फरवरी (वार्ता) प्रघानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की प्रगति में टेक्सटाइल उद्याेग की भूमिका के महत्व को रेखांकित करते हुए रविवार को इस उद्योग के सामने टेक्सटाइल निर्यात 2030 तक तीन गुना करके नौ लाख करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा और उम्मीद जतायी की यह लक्ष्य उससे पहले हासिल कर लिया जाएगा।

see more..
विदेशी मुद्रा भंडार 7.7 अरब डॉलर के इजाफे के साथ 638.3 अरब डॉलर पर

विदेशी मुद्रा भंडार 7.7 अरब डॉलर के इजाफे के साथ 638.3 अरब डॉलर पर

16 Feb 2025 | 12:23 PM

मुंबई 16 फरवरी (वार्ता) विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति एवं स्वर्ण में बढ़ोतरी होने से 07 फरवरी को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार तीसरे सप्ताह चढ़ता हुआ 7.7 अरब डॉलर की बढ़ोतरी लेकर 638.3 अरब डॉलर हो गया।

see more..
image