Wednesday, Feb 12 2025 | Time 18:55 Hrs(IST)
image
बिजनेस


इंजीनियरिंग निर्यात संवर्धन परिषद की छोटे मझोले विनिर्माताओं के लिए नये आयकर स्लैब की सिफारिश

नयी दिल्ली 26 दिसंबर (वार्ता) इंजीनियरिंग निर्यात संवर्धन निकाय ईईपीसी इंडिया ने सूक्ष्म , लघु एवं मझोले उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र विनिर्माण की ऐसी इकाइयों के लिए 25 प्रतिशत आयकर स्लैब शुरू करने का प्रस्ताव दिया है, जो भागीदारी, एलएलपी या एकल स्वामित्व वाली हैं।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ गुरुवार को अपनी बजट-पूर्व बैठक में ईईपीसी ने कहा है कि ऐसी फर्मों को आयकर की प्रस्तावित दर का लाभ देने के साथ यह शर्त लगायी जा सकती है कि वे इस तरह की अतिरिक्त 10 प्रतिशत बची राशि को व्यवसाय में फिर रे निवेश करेंगी।
ईईपीसी ने कहा है कि इससे एमएसएमई को विस्तार/कार्यशील पूंजी सुधार के लिए 10 प्रतिश अतिरिक्त निवेश का अवसर मिलेगा और और उनकी नकदी प्रवाह की स्थिति में सुधार होगा। इससे एमएसएमई इकाइयों द्वारा किए गए विस्तार के कारण रोजगार भी पैदा होगा।
संगठन ने व्यापार संवर्धन गतिविधियों को सुविधाजनक बनाने के लिए बाजार पहुंच पहल (एमएआई) योजना के लिए बजट सहायता बढ़ाकर 1,200 करोड़ रुपये करनेने का भी प्रस्ताव किया गया है। उसका कहनाह है कि इससे एमएसएमई को अंतर्राष्ट्रीय व्यापार आयोजनों में भाग लेने और अपने वैश्विक समकक्षों से जुड़ने में मदद मिलेगी।
ईईपीसी इंडिया के चेयरमैन पंकज चड्ढा ने कहा, ‘ जिलों और ग्रामीण क्षेत्रों में संभावित निर्यातकों को लक्षित करने वाले क्षमता निर्माण कार्यक्रमों के लिए विशिष्ट फंड आवंटित करने से उन्हें अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में प्रवेश करने में मदद मिलेगी।’
ईईपीसी इंडिया ने एमएसएमई द्वारा सौर ऊर्जा में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए ऐसे निवेश पर उन्हें 100 प्रतिशत की दरसे मूल्यह्रास की छूट देने वाली नीति शुरू करने का भी प्रस्ताव दिया है। ईईपीसी इंडिया ने एमएसएमई निर्यातकों को अधिक वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए ब्याज समतुल्यीकरण योजना (आईईएस) के तहत सीमा को बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये करने की भी सिफारिश की है, जो पिछली सीमाओं और निर्यातक समुदाय की बढ़ती जरूरतों के अनुरूप है।
मनोहर अशोक
वार्ता
More News
मोदी ने फ्रांसीसी कंपनियों को भारत में निवेश के बढ़ते अवसर दिखाए, कारोबार के लिए आमंत्रित किया

मोदी ने फ्रांसीसी कंपनियों को भारत में निवेश के बढ़ते अवसर दिखाए, कारोबार के लिए आमंत्रित किया

12 Feb 2025 | 6:50 PM

नयी दिल्ली, पेरिस (फ्रांस) 12 फरवरी (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फ्रांसीसी कंपनियों को भारत में निवेश और कारोबार के वातावरण में सुधार के लिए उठाए गए ठोस कदमों की जानकारी देते हुए रक्षा, ऊर्जा, राजमार्ग, नागर विमानन, अंतरिक्ष, स्वास्थ्य सेवा, फिनटेक और सतत विकास के क्षेत्रों में निवेश के लिए आमंत्रित किया है।

see more..
image