Monday, Nov 10 2025 | Time 06:25 Hrs(IST)
बिजनेस


एसीएमए ने जताया सुजुकी के निधन पर शोक

नयी दिल्ली 27 दिसंबर (वार्ता) वाहनों के कलपुर्जे बनाने वाली कंपनियों के शीर्ष संगठन एसीएमए ने मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के मानद अध्यक्ष एवं सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के पूर्व अध्यक्ष ओसामु सुजुकी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुये आज कहा कि श्री सुजुकी के दूरदर्शी नेतृत्व और अदम्य भावना ने वैश्विक ऑटोमोटिव उद्योग को बदल दिया।
एसीएमए ने यहां जारी बयान में कहा कि कई दशकों तक फैले अपने उल्लेखनीय करियर में श्री सुजुकी ने सुजुकी को दुनिया भर में सबसे भरोसेमंद और प्रशंसित ऑटोमोबाइल ब्रांडों में से एक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मारुति सुजुकी के माध्यम से भारत में उनके असाधारण योगदान ने न केवल भारतीय ऑटोमोटिव परिदृश्य में क्रांति ला दी, बल्कि भारत और जापान के बीच संबंधों को भी मजबूत किया, एक ऐसी साझेदारी को बढ़ावा दिया जिसने वैश्विक ऑटो उद्योग के लिए मानक स्थापित किए और एक मजबूत आपूर्ति श्रृंखला का निर्माण किया जिसने अनगिनत व्यवसायों को सशक्त बनाया।
उसने कहा कि एक अग्रणी, संरक्षक और नवप्रवर्तक श्री सुजुकी की उत्कृष्टता, विनम्रता और स्थिरता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता ने उन सभी पर एक अमिट छाप छोड़ी है जिन्हें उन्हें जानने का सौभाग्य मिला। उनकी विरासत ऑटोमोटिव और व्यावसायिक समुदायों में पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।
एसीएमए की अध्यक्ष एवं सुब्रोस की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्रद्वा सूरी मारवाह ने कहा “ दुख की इस घड़ी में हम उनके परिवार, मित्रों और पूरे सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं।”
शेखर
वार्ता
More News

दिल्ली थोक जिंस बाजार में सप्ताह के दौरान गेहूं, चावल ,तेलों में गिरावट, दालों में मिला जुला रुख

09 Nov 2025 | 1:14 PM

नयी दिल्ली, 9 नवंबर (वार्ता) दिल्ली की थोक मंडियों में शनिवार को समाप्त कारोबारी सप्ताह के दौरान चावल, गेहूं ,आटा और मूंगफली को छोड़ कर अन्य खाद्य तेलों में मांग की तुलना में स्टॉक की स्थिति अच्छी होने से गिरावट रही। इस दौरान दाल दलहनों में मिला जुला रुख देखा गया जबकि मूंगफली को छोड़ कर अन्य खाद्य तेलों में गिरावट दर्ज की गयी। .

see more..
विदेशी मुद्रा भंडार तीन सप्ताह में 21.87 अरब डॉलर घटा

विदेशी मुद्रा भंडार तीन सप्ताह में 21.87 अरब डॉलर घटा

09 Nov 2025 | 1:11 PM

मुंबई, 09 नवंबर (वार्ता) देश का विदेशी मुद्रा भंडार 31 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह के दौरान 5.623 अरब डॉलर घटकर 689.733 अरब डॉलर रह गया और इससे लगातार तीन सप्ताह की गिरावट में विदेशी मुद्रा भंडार 21.869 अरब डॉलर घट चुका है।

see more..

दिल्ली थोक जिंस बाजार में गेहूं, चावल, दाल, घरेलू खाद्य तेलों के भाव गिरे

08 Nov 2025 | 6:37 PM

नयी दिल्ली, 8 नवंबर (वार्ता) दिल्ली थोक जिंस बाजार में आवक बढ़ने के साथ चावल और दाल दलहनों में तेज गिरावट दर्ज की गयी। गेहूं में भी नरमी का रुख देखा गया।.

see more..

नाल्को का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 35 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,433 करोड़ रुपये

08 Nov 2025 | 5:22 PM

भुवनेश्वर, 8 नवंबर (वार्ता) केंद्र सरकार के नवरत्न सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम, नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (नाल्को) ने चालू वित्त वर्ष में सितंबर में समाप्त तिमाही में उल्लेखनीय 35 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,433 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। पिछले वित्त वर्ष की तिमाही में शुद्ध लाभ 1,062 करोड़ रुपये था।.

see more..

डिजिटल सेवाओं को बेहतर बनाने में कारगर भूमिका निभा रहा है डिजीलॉकर'

08 Nov 2025 | 5:07 PM

नयी दिल्ली, 8 नवंबर (वार्ता) पहचान पत्र, प्रमाण-पत्र और जरूरी सूचनाओं को डिजिटल रूप में सुरक्षित रखने की डिजलॉकर सुविधा पर राजधानी में हुए एक सम्मेलन में कागजरहित कामकाज, समावेशी शिक्षा और सुरक्षित डिजिटल सेवाओं को सुविधाजनक बनाने में इस की परिवर्तनकारी भूमिका को रेखांकित किया गया। .

see more..