Friday, Dec 13 2024 | Time 05:04 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


रकुल प्रीत सिंह ने खराब तबीयत के बावजूद काम के लिए अपना समर्पण दिखलाया

मुंबई, 16 अक्टूबर (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने खराब तबीयत के बावजूद अपने काम के लिए समर्पण दिखलाया है।
रकुल प्रीत सिंह ने गंभीर चोट के बाद भी अपने काम और कमिटमेंट्स को नहीं छोड़ा। इसका असर उनकी सेहत पर पड़ा और अब वह कई दिनों से बिस्तर पर हैं। यह सब पांच अक्टूबर की सुबह तब शुरू हुआ जब वह अपने वर्कआउट के दौरान 80 किलो वजन बिना बेल्ट के उठा रही थीं, जिससे उनकी पीठ में दर्द हो गया। चोट के बावजूद, रकुल ने अपनी कमिटमेंट निभाने के लिए लगातार दो दिनों तक दे दे प्यार दे 2 की शूटिंग की और मांसपेशियों को आराम देने वाली दवा ली। तीन दिनों तक दर्द सहने के बाद, उन्होंने फिजियोथेरेपिस्ट से सलाह ली, लेकिन हर 3-4 घंटे बाद दर्द फिर से लौट आता था। उन्होंने फिजियोथेरेपी जारी रखी, लेकिन 10 तारीख को अपने जन्मदिन की पार्टी से ठीक एक घंटा पहले, उनकी हालत सबसे ज्यादा खराब हो गई।
चोट ने रकुल के शरीर को नुकसान पहुंचाया, जिसकी वजह से उनके एल4, एल5, और एस1 नसें जाम हो गईं। जल्दी ही उनका ब्लड प्रेशर गिर गया, उन्हें पसीना आने लगा, और उन्हें बिस्तार पर ले जाना पड़ा। अब पांच दिन हो गए हैं, और वो धीरे-धीरे ठीक हो रही है, लेकिन ये प्रक्रिया धीरे-धीरे काम करती है।उम्मीद है कि रकुल जल्द ठीक हो जायेंगी।
प्रेम
वार्ता
image