Monday, Dec 9 2024 | Time 19:21 Hrs(IST)
image
भारत


वक़्फ़ पर जेपीसी के विपक्षी सदस्य बिरला से मिले

नयी दिल्ली, 05 नवंबर (वार्ता) वक़्फ़ संशोधन विधेयक पर गठित संसद की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) में शामिल विपक्षी दलों के सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मंगलवार को मुलाकात की और समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल के विरुद्ध औपचारिक रूप से मनमानी करने और विपक्षी सदस्यों की बात नहीं सुनने की शिकायत दर्ज करायी।
श्री बिरला से मुलाकात के बाद तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ने उनकी बात को ध्यान से सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि वह उनकी शिकायतों पर विचार करेंगे।
श्री बनर्जी जेपीसी से जुड़ी विपक्षी सांसदों की शिकायत पर कहा, "जब हम जेपीसी की बैठक में आते हैं तो भाजपा नेता नहीं आते। अगर हम नहीं होंगे तो कोरम पूरा नहीं होगा। हम इस मुद्दे पर गंभीर हैं और हमने ऐसे कई मुद्दे लोकसभा अध्यक्ष के सामने रखे हैं। अध्यक्ष से बहुत अच्छी चर्चा हुई और उन्होंने बहुत धैर्य से हमारी बात सुनी और कहा कि वह हमारी शिकायतों पर गौर करेंगे।"
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा,“ हमने लोकसभा अध्यक्ष की समक्ष अपनी बात रखी है और जो कुछ वहां विचार हुआ है उसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है। इसमें अच्छी बात यह है कि अध्यक्ष ने हमारी बात को ध्यानपूर्वक सुना है और समाधान का आश्वासन दिया है।”
बाद में लोकसभा सचिवालय के सूत्रों ने बताया कि जेपीसी में शामिल विपक्षी सदस्यों का ज्ञापन सीलबंद प्राप्त हुआ है जो एक गोपनीय दस्तावेज है।
गौरतलब है कि वक़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 में सुधार के लिए गठित की गई थी। यह विधेयक संसद के मानसून सत्र में लाया गया था। समिति इस विधेयक के संशोधित मसौदे को 25 नवंबर को शुरू होने वाले संसद के शीतकालीन सत्र में सदन को सौंप सकती है जिसके बाद इस पर चर्चा होने की संभव हो सकेगी।
अभिनव, सचिन
वार्ता
More News
भारतीय नौसेना को मिला ‘तुशिल’

भारतीय नौसेना को मिला ‘तुशिल’

09 Dec 2024 | 6:00 PM

नयी दिल्ली/ मास्को 9 दिसंबर (वार्ता) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में सोमवार को रूस के कलिनिनग्राद स्थित यंतर शिपयार्ड में अत्याधुनिक बहुउद्देशीय स्टील्थ-गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट आईएनएस तुशिल (एफ 70) को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया।

see more..
image