Monday, Dec 9 2024 | Time 19:07 Hrs(IST)
image
भारत


लक्षित वर्ग को आर्थिक स्वावलंबन प्रदान करना शिल्प समागम मेले का लक्ष्य: डॉ वीरेंद्र

नयी दिल्ली, 05 नवंबर (वार्ता) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने कहा है कि ‘पी.एम.-सूरज पोर्टल’ और ‘पी.एम.-दक्ष पोर्टल’ जैसी डिजिटल पहलें, लक्षित वर्गों को रियायती ऋण योजनाओं और कौशल विकास प्रशिक्षणों का लाभ ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध करा रही हैं।
डॉ वीरेन्द्र कुमार ने यहां शिल्प समागम मेले के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि ‘विश्वास योजना’ और ‘नमस्ते योजना’ के माध्यम से अनुसूचित जाति, पिछड़े वर्ग और सफाईकर्मी समुदायों को ऋण सहायता एवं सुरक्षा प्रदान की जा रही है।
इस अवसर पर सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री बी एल वर्मा ने कहा कि मंत्रालय अब-तक एक लाख से अधिक लोगों को इस प्रकार के विपणन के अवसर प्रदान कर चुका है और भविष्य में भी शिल्प समागम मेले जैसै आयोजन होते रहेंगे।
उद्घाटन के अवसर पर ‘रंग परिधान’ कार्यक्रम में मंत्रालय द्वारा दस्तकारों के उत्पादों से निर्मित यूनीफार्म का प्रदर्शन किया गया। यह पहल दस्तकारों के कौशल और सांस्कृतिक विविधता को सम्मानित करने की दिशा में एक अनूठा कदम है। इसके तहत मंत्रालय के शीर्ष निगम अपने कार्मिकों के लिए स्थानीय दस्तकारों से बने परिधानों का प्रयोग करेंगे, जो भारत की सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक होंगे।
इस मौके पर शीर्ष निगमों के मुख्य प्रबंध निदेशक राजन सहगल ने बताया कि पांच से 15 नवंबर तक आयोजित इस मेले में 16 राज्यों के 105 स्टॉल पर परंपरागत हस्तशिल्प उत्पादों का प्रदर्शन किया जा रहा है। इन उत्पादों में धातु शिल्प, लकड़ी के शिल्प, बेंत-बांस के उत्पाद, चीनी मिट्टी, हथकरघा, आभूषण, चमड़े के उत्पाद और अन्य कई आकर्षक वस्त्र शामिल हैं।
मेले का उद्देश्य हाशिये पर रहने वाले दस्तकारों को सशक्त बनाना और उनके उत्पादों की बिक्री हेतु वैश्विक स्तर पर एक मंच प्रदान करना है। तुलिप ब्रान्ड के तहत अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, विकलांग व्यक्तियों के शिल्पकारों को ई-प्लेटफारम के माध्यम से उत्पादों की बिक्री हेतु एक मंच उपलब्ध कराना है।
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के अनुसार अब तक लगभग 56 लाख लोगों और उनके परिवारों को ऋण सहायता पहुंचाई जा चुकी है और 6.14 लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया गया है। इन योजनाओं के माध्यम से लक्षित वर्गों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा रहा है, जिससे वे मुख्यधारा से जुड़ सकें।
श्रवण.मनोहर
वार्ता
More News
भारतीय नौसेना को मिला ‘तुशिल’

भारतीय नौसेना को मिला ‘तुशिल’

09 Dec 2024 | 6:00 PM

नयी दिल्ली/ मास्को 9 दिसंबर (वार्ता) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में सोमवार को रूस के कलिनिनग्राद स्थित यंतर शिपयार्ड में अत्याधुनिक बहुउद्देशीय स्टील्थ-गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट आईएनएस तुशिल (एफ 70) को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया।

see more..
image