राज्य » जम्मू-कश्मीरPosted at: Nov 8 2024 5:25PM ‘संडे मार्केट’ ग्रेनेड हमला मामला सुलझा, तीन लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी गिरफ्तारश्रीनगर,08 नवंबर (वार्ता) जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हाल में राजधानी श्रीनगर के व्यस्ततम ‘संडे मार्केट’ में हुए ग्रेनेड हमले का मामला सुलझा लिया है और इस मामले में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक वी के बिरधी ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि गत 30 नवंबर को दोपहर करीब 14.15 बजे श्रीनगर के ‘संडे मार्केट’ के बीचों-बीच ग्रेनेड फेंका गया जिससे 12 नागरिक घायल हुए। श्रीनगर पुलिस ने इस मामले में बहुत मेहनत की और कुछ ही समय में मामले को सुलझा लिया। पुलिस ने अपनी टीमों को काम सौंपा और इस कृत्य में शामिल तीन आतंकवादियों और उनके सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया।उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की पहचान ओसामा यासीन शेख, उमर फैयाज शेख और अफनान मंसूर शेख के रूप में हुई है। ये तीनों इखराज पोरा श्रीनगर के निवासी हैं, जो लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे।उन्होंने कहा कि उस्मा शेख पहले से ही आतंकवाद से संबंधित गतिविधियों में शामिल होने के इतिहास के साथ ‘ओवर ग्राउंड वर्कर’ के रूप में सूचीबद्ध है तथा उसने ग्रेनेड हमले को अंजाम दिया, जबकि दो अन्य ने टोही सहित योजना और रसद सहायता प्रदान की। उसे पहले वर्ष 2018 में नौहट्टा पुलिस स्टेशन में आतंकी गतिविधियों के संबंध में एक मामले में गिरफ्तार किया गया था और जमानत पर रिहा होने से पहले कई महीनों तक सेंट्रल जेल श्रीनगर में रखा गया था।अशोक,आशावार्ता