राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Oct 16 2024 2:32PM बस चालक की मौत, बड़ा हादसा टलामुरैना, 16 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में आज चलती हुई एक निजी बस की अचानक पिछली कमानी टूटने से उसके चारों पहिए निकल गए जिससे चालक सीट से उछलकर सड़क पर जा गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बस में सवार यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। एक बड़ा हादसा तल गया।पुलिस सूत्रों के अनुसार सुबह एक निजी बस ग्वालियर से यात्रियों को लेकर मुरैना आ रही थी तभी आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित टोलपलाजा के समीप बस की पिछली अचानक कमानी टूटने से उसके चारों पहिए निकल गए और बस पलटते पलते बची, चालक सीताराम (36) सीट से उछलकर सड़क पर जा गिरा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस के अनुसार बस में हादसे के समय यात्री कम थे और उन्हें मामूली चोटें आई हैं। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।सं नागवार्ता