Sunday, Nov 9 2025 | Time 03:12 Hrs(IST)
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


राज्य स्तरीय निगरानी एवं क्रियान्वयन समिति की 7वीं बैठक संपन्न

भोपाल, 16 अक्टूबर (वार्ता) राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य स्तरीय निगरानी एवं क्रियान्वयन समिति की 7वीं बैठक आज यहां मंत्रालय में प्रमुख सचिव पर्यावरण गुलशन बामरा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।
बैठक में विशेष रूप से मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अंतर्गत नगरीय निकायों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) को नियंत्रित करने के लिये उपायों की समीक्षा की गई। विभिन्न शहरों के प्रस्तुतिकरण में यह पाया गया कि सभी निकायों द्वारा कार्य-योजना के अनुसार कार्रवाई की जा रही है, जो संतोषजनक पाई है। बैठक में राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न नगरीय निकायों में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, देवास और सागर के कलेक्टर्स द्वारा इन शहरों में वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिये किये गये विभिन्न कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया गया।
प्रमुख सचिव पर्यावरण श्री बामरा द्वारा सभी संबंधित शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (ए.क्यू.आई.) को वर्तमान शीतकालीन ऋतु में विशेष रूप से नियंत्रित रखने के लिये कार्य-योजना अनुसार विभिन्न त्वरित उपाय करने के लिये निर्देशित किया गया। श्री बामरा ने बैठक में कहा कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम-2016 के अनुसार ओपन बॉयोमॉस/गारबेज जलाने पर कड़ाई से प्रतिबंध लगाया जाये और समस्त सफाई मित्रों को कचरा एकत्रीकरण के पश्चात न जलाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शहर में जहाँ ज्यादा धूल उड़ने की संभावना है, उसे हॉट-स्पॉट के रूप में चिन्हित कर वहाँ पर जल छिड़काव नियमित रूप से किया जाये। शहर में ऐसे स्थान चिन्हित किये जायें जहाँ भारी वाहन गतिविधियाँ संचालित होती हैं और पीक ऑवर्स के समय इन्हें ट्रैफिक डायवर्जन कर नियंत्रित किया जाये।
श्री बामरा ने कहा कि वाहनों के पीयूसी प्रमाण-पत्र की जाँच के लिये विशेष अभियान चलाया जाये। उन्होंने कहा कि आगामी दीपावली उत्सव के दौरान ग्रीन फटाखों के उपयोग के लिये जन-जागृति अभियान चलाकर प्रोत्साहित किया जाये। श्री बामरा ने नगरीय निकायों के प्रतिनिधियों से विशेष रूप से यह आग्रह किया कि आपके शहर के आसपास के खेतों में ग्रामीण क्षेत्रों में पराली जलाने की गतिविधियों पर निगरानी रखकर चालान की कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय निगरानी एवं क्रियान्वयन समिति की बैठक नियमित रूप से की जाये और स्थानीय विभिन्न विभागों से समन्वय कर वायु गुणवत्ता सुधार के लिये प्रभावी कदम उठाये जायें।
समिति के सदस्य के रूप में सदस्य सचिव, मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा प्रदेश स्तर पर राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के क्रियान्वयन पर प्रस्तुतिकरण दिया गया। इस अवसर पर भारत सरकार के पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की ओर से केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंचलिक कार्यालय के वैज्ञानिक के अलावा समिति के सदस्य के रूप में मध्यप्रदेश चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के प्रतिनिधि और जिलों के नगरीय निकायों के आयुक्त भी उपस्थित रहे।
बघेल
वार्ता
More News

छत्तीसगढ़ में धान खरीद से पहले सहकारी कर्मचारियों के मुद्दे का हल जरूरी : कांग्रेस

08 Nov 2025 | 9:04 PM

रायपुर, 08 नवंबर (वार्ता) छत्तीसगढ के रायपुर में धान खरीदी से ठीक पहले सहकारी समितियों और जिला सहकारी बैंकों के कर्मचारियों की संभावित हड़ताल को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने गहरी चिंता जताई है। .

see more..

राजनांदगांव में यातायात पुलिस ने काले शीशे वाले वाहन को रोका, लगाया 2000 रुपये का जुर्माना

08 Nov 2025 | 8:58 PM

राजनांदगांव, 08 नवंबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिला पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देश पर शहर की यातायात पुलिस ने शनिवार को एक बार फिर विशेष अभियान चलाकर उन वाहनों पर सख्त कार्रवाई की, जिनमें अवैध रूप से काले शीशे (ब्लैक फिल्म) का उपयोग किया गया।.

see more..

साव के निजी कार्यक्रम में 97 लाख सरकारी खर्च का आरोप, आप ने मांगा जवाब

08 Nov 2025 | 8:40 PM

रायपुर, 08 नवंबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ की राजनीति में नया विवाद सामने आया जब आम आदमी पार्टी (आप) ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके भांजे की तेरहवीं के कार्यक्रम में सरकारी खजाने से 97 लाख रुपये का भुगतान किया गया, जो लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के माध्यम से कराया गया है। पार्टी ने कहा कि यदि यह सच है तो यह जनता के पैसे का सीधा दुरुपयोग है और सरकार को इस पर तुरंत सफाई देनी चाहिए।.

see more..

अबूझमाड़ के ग्रामीणों ने श्रमदान कर खुद बनाई 12 किमी सड़क

08 Nov 2025 | 8:28 PM

दंतेवाड़ा, 08 नवंबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के बस्तर के दुर्गम अबूझमाड़ इलाके से जुड़ा बड़ा प्रेरक उदाहरण सामने आया है। शासन-प्रशासन से वर्षों तक गुहार लगाने के बाद भी सड़क नहीं बनने पर ग्रामीणों ने खुद ही श्रमदान से 12 किलोमीटर लंबी सड़क तैयार कर दी। यह सड़क बड़ेकरका गांव से लेकर कोशलनार दो तक बनाई गई है।.

see more..

नक्सल प्रभावित इलाके में पुल निर्माण कार्य का भूमिपूजन, छह गांवों को मिलेगा सीधा संपर्क

08 Nov 2025 | 8:12 PM

सुकमा, 08 नवंबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के फूलबगड़ी और आसपास के गांवों के लोगों को बरसात के दिनों में नदी पार करने के लिए अपनी जान जोखिम में नहीं डालनी पड़ेगी। .

see more..