राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Oct 18 2024 8:45PM जिला अस्पताल में कथित तौर पर बाबा के इलाज पर जांच के आदेशखरगोन, 18 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के खरगोन स्थित जिला अस्पताल में सिविल सर्जन के कार्यालय के सामने बैठे बाबा द्वारा एक मरीज का कथित तौर पर इलाज कर रुपए लेने के मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं।जिला अस्पताल खरगोन के अधीक्षक व सिविल सर्जन अमर सिंह चौहान ने आज शाम पत्रकारों को बताया कि एक बाबा द्वारा डेंटिस्ट ओपीडी के सामने बैठे मरीजों में से कथित तौर पर एक व्यक्ति का इलाज कर रुपये लिए जाने के मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में प्रतिदिन कई मरीज और उनके अटेंडर आते हैं, और उनकी गतिविधियों पर नजर रखना मुश्किल होता है।एक व्यक्ति ने आज जिला अस्पताल में भर्ती अपनी रिश्तेदार से मिलने आने के दौरान कथित बाबा द्वारा एक बुजुर्ग व्यक्ति के हाथ की तेल और क्रीम से मालिश कर उससे 100 रु लेने के वीडियो बना कर वायरल कर दिया था। बाबा ने बातचीत में यह भी दावा किया था कि नसों का इलाज दवाइयां से नहीं होता।पड़ोसी जिले बड़वानी के जिला अस्पताल में भी 15 अक्टूबर की रात्रि सर्पदंश से पीड़ित एक व्यक्ति का एक तांत्रिक ने झाड़ फूंक कर इलाज करने की कोशिश की थी। जिसका वीडियो वायरल होने पर मौके पर उपस्थित नर्स को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।सं बघेलवार्ता