राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Oct 19 2024 10:13PM मुरैना में भीषण विस्फोट से मकान धराशाईमुरैना, 19 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना में आज एक मकान में हुए भीषण विस्फोट से क्षेत्र में दहशत फैल गई।विस्फोट इतना भीषण था कि आसपास के करीब आधा दर्जन मकानों को भारी क्षति पहुंची है और उसकी धमाके की आवाज एक किलो मीटर तक लोगों को सुनाई दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रारंभिक सूचना में मकान के मलबे में आधा दर्जन लोगों के दबे होने की खबर थी। विस्फोट की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ और प्रशासन के अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और ध्वस्त मकान के मलबे को हटाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि गैस सिलेंडर में विस्फोट हुआ है और मकान के मलबे में एक मां बेटी के दबे होने की आशंका जताई है। आठ घंटे से निरंतर जारी रेस्क्यू ऑपरेशन में रास्ता सकरा होने के कारण बाधा आ रही है। जेसीबी मशीन को मलबा हटाने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।उधर जिस मकान में यह भीषण विस्फोट हुआ है वहां के पड़ोसियों ने दावा किया है कि विस्फोट पटाखों के कारण हुआ है क्योंकि इस मकान में पटाखा का भंडारण था। जिला प्रशासन के अधिकारियों का कहना हैं कि मकान का मलवा हटने के बाद ही स्थित स्पष्ट हो सकेगी। मलबे में कितने लोग फंसे हुए थे और विस्फोट किस कारण हुआ। विस्फोट के तत्काल बाद एक घायल महिला को उपचार के लिए रेस्क्यू टीम ने जिला अस्पताल भेजा भेज दिया था। खबर लिखे जाने तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था।सं नागवार्ता