राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Oct 29 2024 4:49PM राजभवन में राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस एवं धन्वंतरि जयंती मनाई गयीभोपाल, 29 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल के निर्देश पर राजभवन में राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस एवं धन्वंतरि जयंती मनाई गयी। कार्यक्रम का आयोजन राजभवन के आयुर्वेद आरोग्य केन्द्र में किया गया।राज्यपाल के अपर सचिव उमाशंकर भार्गव ने भगवान धनवंतरि के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आयुर्वेद औषधियों का नि:शुल्क वितरण किया। राजभवन आरोग्य केन्द्र की आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ गीता सुकमार ने आरोग्य जीवन शैली और आयर्वेदिक औषधियों के महत्व की जानकारी दी। कार्यक्रम के प्रारंभ में वैदिक परपंरा के मंत्रोच्चार के साथ भगवान धनवंतरि की पूजा-अर्चना की गयी।इस अवसर पर राज्यपाल के विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी अरविन्द पुरोहित, नियंत्रक हाउस होल्ड शिल्पी दिवाकर एवं प्रभारी आई टी सेल जीतेन्द्र पराशर सहित बड़ी संख्या में राजभवन के अधिकारी-कर्मचारी एवं परिसर के रहवासी उपस्थित थे।बघेलवार्ता