राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Nov 2 2024 5:17PM महिला की धारदार हथियार से हत्यासतना, 02 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के सतना जिले के कोठी थाना क्षेत्र के रमपुरा में आज एक महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी।पुलिस सूत्रों के अनुसार कोठी थाना क्षेत्र के रमपुरा गांव में सुनयना यादव (38) की हत्या धारदार हथियार से कर दी गई। इस मामले मे पुलिस मृतक के देवर सुनील यादव की तलाश कर रही है।सं बघेलवार्ता