राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Nov 11 2024 4:06PM बुधनी के मतदाता इस बार कसर पूरी करने के लिए उतावले : पटवारीभोपाल, 11 नवम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज कहा कि बुधनी की जनता आज शिक्षा-चिकित्सा के अभाव से जूझने के साथ ही जर्जर और खराब सड़कों की बदहाली पर भारतीय जनता पार्टी को कोस रही है।श्री पटवारी ने आरोप लगाया कि 20 साल तक मुख्यमंत्री रहे बुधनी विधायक शिवराज सिंह चौहान ने क्षेत्र का कोई विकास नहीं किया। बुधनी आज भी विकास के नाम पर पिछड़ा हुआ है। इसी का नतीजा है कि बुधनी उपचुनाव में मतदाता भाजपा को सबक सिखाने और 20 साल के कुशासन का अंत करने और पूरी कसर निकालने के लिए उतावला बैठा है। उन्होंने कहा कि बुधनी सहित आसपास के क्षेत्रों में सैकड़ों सरकारी स्कूलों की जर्जर अवस्था से न तो वहां बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल पा रही है और न ही उन्हें स्कूलों में मिलने वाले मध्यान्ह भोजन, छात्रवृत्ति व अन्य सुविधाओं का लाभ मिल पा रहा है। अस्पतालों में न तो डॉक्टर पहुंच रहे हैं और न ही मरीजों का सही और समय पर इलाज हो पा रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष श्री पटवारी ने कहा कि इन विषम और विपरीत स्थितियों के चलते बुधनी की जनता अब पूरी तरह से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का मन बना बैठी है और 13 नवम्बर को जो मतदान होगा, उसमें कांग्रेस के पक्ष में परिणाम देखने को मिलेंगे। गरिमावार्ता