Wednesday, Jan 15 2025 | Time 15:32 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


पुलिस ने साइबर ठगी के शिकार दंपति के चार लाख रुपए वापस कराए

सिंगरौली, 08 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में पुलिस की तत्परता के चलते साइबर ठगी के शिकार एक चिकित्सक दंपति की चार लाख रुपए वापस कराए गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल शाम जिले के विंध्यनगर निवासी दंपति डॉ राजीव चौधरी और डॉ हेमलता चौधरी को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को ‘कैप्टन सतीश, सैनिक स्कूल’ का अधिकारी बताया और बच्चों के मेडिकल परीक्षण के संबंध में चर्चा की। डॉ चौधरी ने प्रति बच्चे 300 रुपए और ऑडियोमेट्रिक जांच के लिए 500 रुपए का शुल्क बताया। कॉलर ने अगले दिन संपर्क करने का वादा किया।
अगले दिन यानी आज उसी नंबर से कॉल आया। कॉलर ने ‘कर्नल रावत’ बनकर बात की और डॉक्टर से क्लिनिक का लोकेशन व विजिटिंग कार्ड मांगा। डॉक्टर चौधरी के स्टाफ ने उनके निर्देशानुसार क्लिनिक का विवरण कॉलर के व्हाट्सएप पर भेजा। इसके बाद कॉलर ने बच्चों के मेडिकल परीक्षण का पेमेंट करने की बात कही और डॉक्टर चौधरी को वीडियो कॉल कर आई-मोबाइल ऐप से प्रोसेस करने के लिए कहा। फ्रॉड कॉलर की बातों में आकर डॉक्टर चौधरी ने बताए गए निर्देशों का पालन किया। इस दौरान उनके बैंक खाते से दो बार में कुल चार लाख रुपये की राशि कट गयी।
घटना का पता चलते ही डॉक्टर चौधरी ने पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मनीष खत्री के माध्यम से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा और थाना विंध्यनगर की निरीक्षक अर्चना द्विवेदी से संपर्क किया। सिंगरौली साइबर टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दंपति डॉक्टर को 1930 साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवाने का सुझाव दिया। तत्परता से कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने डॉक्टर चौधरी के खाते से कटे हुए 4 लाख रुपये वापस दिलवाने में सफलता प्राप्त की।
बघेल
वार्ता
image