Friday, Dec 13 2024 | Time 23:35 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


किशन रेड्डी ने वारंगल के भद्रकाली मंदिर में की पूजा अर्चना

वारंगल, 14 अक्टूबर (वार्ता) केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री और तेलंगाना भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी ने सोमवार को वारंगल के भद्रकाली मंदिर में पूजा-अर्चना की और कहा कि केन्द्रीय मंत्री बनने के बाद वह पहली बार भद्रकाली मंदिर के दर्शन के लिए यहां आये हैं।
श्री रेड्डी ने यात्रा के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने के बाद भद्रकाली मंदिर की उनकी यह पहला दौरा है। उन्होंने कहा कि मंत्री बनने के बाद जम्मू-कश्मीर चुनावों की देखरेख सहित अन्य जिम्मेदारियों के कारण उनकी दौर में देरी हुई।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी देवी भद्रकाली का आशीर्वाद लिया है। उन्होंने देश में कई मंदिरों को विकसित करने में सरकार के प्रयासों पर प्रकाश डाला, जिनमें तेलंगाना में जोगुलाम्बा, भद्राचलम, रामप्पा और बालकम्पेट अम्मावरी मंदिर शामिल हैं।
उन्होंने कहा, “अयोध्या और वाराणसी में मंदिरों के विकास के अलावा, हम पंच मंदिरों के विकास पर काम कर रहे हैं। देश भर में 150 मंदिरों का विकास कार्य चल रहा है।”
श्री रेड्डी ने त्योहारों में युवाओं की भागीदारी के महत्व पर बल दिया और कहा कि इस तरह की भागीदारी से बुजुर्गों, संस्कृति और परंपराओं के प्रति सम्मान को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा, “वंचितों के घरों में शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं के निर्माण से लेकर चंद्रमा पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने तक, मोदी सरकार व्यापक विकास करने के लिए प्रतिबद्ध है।”
अभय, उप्रेती
वार्ता
image