Friday, Dec 13 2024 | Time 05:13 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


मां नंदा-सुनंदा पर अभद्र टिप्पणी मामले में सड़कों पर उतरे लोग, मुकदमा दर्ज

नैनीताल, 18 अक्टूबर (वार्ता) उत्तराखंड की सरोवर नगरी नैनीताल में सोशल मीडिया पर मां नंदा-सुनंदा पर की गयी अभद्र टिप्पणी के खिलाफ हिंन्दू वादी संगठनों के लोग शुक्रवार को सड़कों पर उतरे और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
वाकया पिछले महीने सितंबर, 2024 में मां नंदा-सुनंदा महोत्सव का है। आरोप है कि कदली वृक्ष के नगर भ्रमण को लेकर इंस्टाग्राम पर किसी ने अभद्र टिप्पणी कर दी। इससे लोगों में नाराजगी बढ़ गयी।
इसके खिलाफ विगत 17 सितंबर को मल्लीताल कोतवाली में तहरीर सौंपी गयी और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी। इसके बावजूद पुलिस ने न तो मुकदमा दर्ज किया और न ही आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर कोई प्रयास किये।
आज आम जनता सड़कों पर उतर आयी और कोतवाली का घेराव किया। लोगों ने कोतवाली के बाहर सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया और जाम लगा दिया।
इसके बाद पुलिस हरकत में आयी और अधिवक्ता नितिन कार्की की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 196(1)(ए) और 196(1)(बी) के तहत मामला दर्ज कर लिया।
इसके बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए। प्रदर्शनकारियों ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
रवीन्द्र.संजय
वार्ता
image