Saturday, Dec 14 2024 | Time 00:44 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


धनतेरस पर्व को लेकर बाजारों में रौनक , जमकर खरीददारी

हरिद्वार 29 अक्टूबर (वार्ता) उत्तराखंड के हरिद्वार में धनतेरस का त्योहार मंगलवार को काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जहां दिवाली को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। इस अवसर पर बाजारों को काफी सजाया गया है तथा धनतेरस को लेकर आज बाजारों में काफी रौनक रही।
लोगों ने तरह-तरह की खरीदारी करी विशेषकर आभूषणों एवं बर्तनों की जमकर खरीदारी हुई इसके अलावा मिट्टी के दीए की भी काफी खरीदारी हुई धनतेरस के दिन मान्यताओं के अनुसार विभिन्न प्रकार के बर्तनों सोने चांदी की खरीददारी करने से घर में सुख समृद्धि आती है और वर्ष पर्यंत धन आगमन के स्रोत बने रहते हैं और मां लक्ष्मी की कृपा सब पर बनी रहती है।
इसके अलावा लोग धार्मिक मान्यताओं के अनुसार आज मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए पान के पत्ते झाड़ू एवं सजावट का सामान की भी खरीदारी करते हैं। आज के दिन भगवान धन्वंतरि का भी प्राकट्य हुआ था और समुद्र मंथन के बाद भगवान धन्वंतरि अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे उत्तम स्वास्थ्य के लिए भगवान धन्वंतरि की भी पूजा की जाती है।
बर्तन विक्रेता विमल कुमार का कहना है कि आज के दिन लोग बर्तनों की जमकर खरीदारी कर रहे हैं जहां छोटी से छोटी चीज से लेकर घर में उपयोग होने वाली बड़ी से बड़ी वस्तु का लोग खरीदारी कर रहे हैं जिसमें स्टील से बने हुए बर्तन कुकर, गैस तथा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण शामिल हैl
वहीं आभूषण विक्रेता अमन मित्तल का कहना है कि आज के दिन उन्होंने विशेष रूप से चांदी के विभिन्न आकृति के बने सिक्के बनवाए हैं जिसकी काफी मांग रहती है। लोग चांदी के सिक्कों की खरीदारी ज्यादा कर रहे हैं। वहीं उपभोक्ताओं का कहना है कि बर्तन की खरीदारी के साथ-साथ वह सोने चांदी की भी खरीदारी कर रहे हैं।
आभूषण विक्रेताओं का भी यह मानना है कि आभूषणों की कीमत में आई उछाल के कारण इस बार आभूषणों के खरीदारी में कमी देखी गई है वहीं उपभोक्ता भी महंगाई को देखते हुए केवल रीति रिवाज एवं परंपरा को बनाए रखने के लिए कम कीमत के आभूषण खरीद रहे हैंl
वहीं दिवाली को लेकर भी बाजारों को विशेष रूप से सजाया गया है लोगों ने घरों में रोशनी करके घरों को सजाया गया है। बाजारों को फूलों एवं इलेक्ट्रिक बल्बों से सजाया गया है। जगह-जगह मिट्टी , चांदी एवं अन्य पदार्थों से बने लक्ष्मी गणेश व कुबेर जी की मूर्तियों की बिक्री हो रही है वहीं मिट्टी के दीयों की भी मांग बढ़ गई है।
सं.संजय
वार्ता
image