राज्य » अन्य राज्यPosted at: Nov 3 2024 8:18PM धामी के निर्देश पर घायल महिला को एयर लिफ्ट कर पहुंचाया गया ऋषिकेशनैनीताल, 03 नवंबर (वार्ता) उत्तराखंड सरकार की एयर एम्बुलेंस सेवा रंग लाने लगी है। पिथौरागढ़ में कुछ दिन पहले दुर्घटना में घायल महिला को एयर लिफ्ट कर रविवार को ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भेजा गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले पिथौरागढ़ में हुई दुर्घटना में मेघा नामक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी। मेघा को गंभीर हालत में पिथौरागढ़ से हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) भेज दिया गया। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए एसटीएच के चिकित्सकों ने उपचार के लिए ऋषिकेश एम्स ले जाने की सलाह दी। इसके उपरांत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इस संबंध में अवगत करवाया गया। मुख्यमंत्री के निर्देश पर नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना को घायल मेघा को हेली सेवा के माध्यम से एम्स ऋषिकेश भेजने के निर्देश दिए गये। इसके बाद उत्तराखंड के नागरिक एवं एवं उड्डयन विभाग की ओर से हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध कराई गई।गंभीर रूप से घायल महिला को गौलापार हेलीपैड से ऋषिकेश एम्स पंहुचाया गया।बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री धामी ने नागरिक उड्डयन विभाग को यह भी निर्देश दिए हैं कि ऐसे प्रकरणों में अपरिहार्य कारणों से यदि एयर एंबुलेंस सेवा उपलब्ध नहीं हो पाती है तो तत्काल हेली सेवा उपलब्ध कराई जाय।रवीन्द्र.संजय वार्ता