राज्य » अन्य राज्यPosted at: Nov 11 2024 4:06PM निर्वाचन के दौरान सतर्क दृष्टि रखें पुलिस अधिकारी : अंशुमानदेहरादून, 11 नवंबर (वार्ता) उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा में होने वाले उप चुनाव के मतदान में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत, सोमवार को राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक/राज्य पुलिस नोडल अधिकारी (निर्वाचन) एपी अंशुमान ने जनपद प्रभारी रूद्रप्रयाग के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग की गयी। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्वाचन के दौरान, सतर्क दृष्टि रखें।उन्होंने बताया कि जनपद रूद्रप्रयाग की 07-केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन में कुल 162 मतदान केन्द्र एवं 173 मतदेय स्थल बनाये गये हैं। साथ ही, जनपद को 27 सैक्टर एवं 02 जोन में बांटा गया है। जिनकी निगरानी के लिए 08 एफएसटी एवं 10 एसएसटी टीम गठित की गई है। श्री अंशुमान ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुरूप, मतदेय स्थलों एवं मतदान केन्द्रों का सुरक्षा प्लान तैयार कर लिया गया है। लाइसेंसी शस्त्रों को जमा किये जाने की कार्यवाही प्रचलित है। जिसमें 95 प्रतिशत शस्त्रों को अब तक जमा करा लिया गया है। उन्होंने बताया कि निरोधात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत, अब तक लगभग 210 लीटर अवैध शराब, जिसकी कीमत लगभग 1.95 लाख रुपए है, बरामद की गयी है तथा निर्वाचन को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों को बीएनएसएस की उचित धाराओं में प्रतिबन्धित किया जा रहा है। अपर पुलिस महानिदेशक ने निर्देशित किया कि निर्धारित मानक के अनुसार फोर्स डिप्लॉयमेंट प्लान तैयार कर, उसे समय से अनुमोदित कराया जाये। उन्होंने निर्देश दिए कि सम्पूर्ण उप निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए आवश्यकतानुसार, पुलिस बल नियुक्त करें। उन्होंने निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने को गश्त चैकिंग सम्पूर्ण निर्वाचन क्षेत्र में लगातार करने के निर्देश दिए। साथ ही, बार्डर क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखते हुए निकटवर्ती जनपदों से आपसी समन्वय रखने के निर्देश दिए। श्री अंशुमान ने अभिसूचना तंत्र को सतर्क करते हुये, निर्देश दिए कि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर सतर्क दृष्टि रखी जाय तथा अफवाहों एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वालों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जाय। उन्होंने प्रत्याशियों की सुरक्षा नियमानुसार सुनिश्चित करने के साथ, निर्वाचन ड्यूटी में नियुक्त समस्त पुलिस बल को भली-भांति ब्रीफ कर नियुक्त करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था राजपत्रित अधिकारी की निगरानी में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशो के अनुरूप सुनिश्चित करने के लिए संबंधित पुलिस अधीक्षक से कहा। इसके अलावा, उन्होंने स्ट्रांग रूम, बैरियर आदि महत्वपूर्ण स्थानों की सीसीटीवी कैमरों से मॉनिटरिंग करने तथा पर्वतीय जनपद होने के कारण, आपदा प्रभावित क्षेत्रों में बनाये गये मतदान केन्द्रों पर पहले से ही तैयारी रखते हुए एसडीआरएफ के जवानों को निर्देशित करने के लिए आदेशित किया। इस बैठक में कृष्ण कुमार वीके, पुलिस महानिरीक्षक, अभिसूचना/संचार, नीलेश आनन्द भरणे, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, करन सिंह नगन्याल, पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र एवं पी0 रेणुका देवी, पुलिस उप महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था भी उपस्थित थे।सुमिताभ.संजयवार्ता