Saturday, Dec 14 2024 | Time 00:23 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


ओडिशा में आवारा कुत्ते के हमले से बुजुर्ग महिला की मौत

बालासोर, 14 नवंबर (वार्ता) ओडिशा के बालासोर जिले के भोगराई थाना के अंतर्गत नारायणपुर गांव में गुरुवार को आवारा कुत्ते के हमले से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह घटना आज तब हुयी, जब बसंती साह (68) के परिवार के सदस्य कार्तिक महीने के पांच दिवसीय पंचुका अनुष्ठान के लिए पूजा करने पास के एक मंदिर में गए थे और वह बाहर अकेली बैठी थीं। तभी एक आवारा कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया। उन्होंने खुद को बचाने की प्रयास किया। उनकी आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और महिला को कुत्ते से बचाया।महिला के शरीर पर काफी गहरे घाव हो गये, जिसके चलते उसकी मौत हो गयी।
इस बीच, घबराए ग्रामीणों ने प्रशासन से आवारा कुत्तों के आतंक को दूर करने की मांग की। वे शोकाकुल परिवार के लिए अनुग्रह राशि की भी मांग कर रहे हैं।
श्रद्धा,आशा
वार्ता
image