राज्य » अन्य राज्यPosted at: Dec 16 2024 7:32PM नवनियुक्त आइजी ने अधीनस्थों से किया विभिन्न सुरक्षा बिंदुओं पर विमर्शदेहरादून, 16 दिसंबर (वार्ता) उत्तराखंड के गढ़वाल परिक्षेत्र (रेंज) के नवनियुक्त पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) राजीव स्वरूप ने सोमवार को रेंज के समस्त जनपद प्रभारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) के माध्यम से महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विचार-विमर्श कर आवश्यक निर्देश दिये।उन्होंने वर्तमान में प्रचलित शीतकालीन चार-धाम यात्रा के सम्बन्ध में फीड बैक लेकर, रेंज के समस्त जनपदों में सड़क दुर्घटनाओं में अंकुश लगाने के लिए मुख्यालय स्तर से प्रचलित ओवर स्पीड, ओवर लोडिंग, ड्रंकन ड्राईव जैसे अभियान और घटना आदि पर सख्त कार्यवाही के भी निर्देश दिये। साथ ही, अवैध मादक पदार्थों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध प्रचलित अभियान मे प्रभावी कार्य़वाही करने के निर्देश दिये।श्री स्वरूप ने देश में लागू नये कानून के क्रियान्वयन में आ रही परेशानियों का विशेषज्ञों की सहायता से निराकरण किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधीनस्थों को आरोप पत्र प्रेषित करने तथा अभियोगों को न्यायालयों में दाखिल किये जाने के लिए ई-फाईलिंग में आ रही कठिनाईयों से सम्बन्धित जानकारी लीं। इसके लिए उन्होंने संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर समाधान करने करने के लिए कहा। उन्होंने वर्षांत में होने वाले त्यौहार और नव वर्ष की संध्या पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में व्यस्तम सड़क मार्गों, चौराहों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों को पूर्व से चिन्हित कर यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुचारु रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल नियुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी जनपदों में प्रभावी चैकिंग कराने पर जोर दिया, ताकि तेज रफ्तार वाहनों के कारण किसी प्रकार की कोई भी दुर्घटना घटित न हो पाये।इस वीसी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून, अजय सिंह, एसएसपी, हरिद्वार, प्रमेन्द्र डोभाल, पुलिस अधीक्षक (एसपी), पौड़ी, लोकेश्वर सिंह, एसपी, उत्तरकाशी, सरिता डोभाल, एसपी, चमोली, सर्वेश पंवार, एसपी, ट्रैफिक, देहरादून, मुकेश ठाकुर, एसपी, रूरल, जया बलूनी, अपार पुलिस अधीक्षक , टिहरी, जोधराम जोशी और क्षेत्राधिकारी, जनपद रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल सम्मिलित रहे।सुमिताभ.संजयवार्ता