Friday, Feb 7 2025 | Time 07:03 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


उत्तरकाशी मस्जिद विवाद मामले में हाईकोर्ट 24 दिसंबर को करेगा सुनवाई

नैनीताल, 16 दिसंबर (वार्ता) उत्तरकाशी मस्जिद विवाद मामले में उच्च न्यायालय आगामी 24 दिसंबर को सुनवाई करेगा।
कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी और न्यायमूर्ति विवेक भारती शर्मा की युगलपीठ में अल्पसंख्यक सेवा समिति की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई हुई।याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया जिला प्रशासन मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नफरती भाषण रोकने में नाकाम रहा है और न ही ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
आगे कहा गया कि उच्च न्यायालय पहले ही कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दे चुका है। इसके बावजूद नफरती भाषण दिए जा रहे हैं। अदालत ने कोई निर्देश जारी करने के बजाय अगली सुनवाई के लिए 24 दिसंबर की तिथि तय कर दी।
याचिकाकर्ता द्वारा भटवाड़ी रोड स्थित सुन्नी सुमदाय की मस्जिद की सुरक्षा को लेकर याचिका दायर की गई है। याचिका में कहा गया है कि कुछ संगठन भटवारी रोड स्थित जामा मस्जिद को अवैध बताकर आंदोलन कर रहे हैं। उसे ध्वस्त करने की धमकी दी जा रही है। साथ ही कुछ लोग भड़काऊ बयानबाजी कर रहे हैं।
रवीन्द्र.संजय
वार्ता
image