राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: Oct 15 2024 7:16PM बंद पड़ी बीआरटीएस परियोजना को शुरू करवाने के लिये प्रदर्शनअमृतसर, 15 अक्टूबर (वार्ता) पंजाब के अमृतसर में पिछले डेढ़ साल से बंद पड़ी बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (बीआरटीएस) को शुरू करवाने के लिये शहरवासियों ने सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर वेरका स्थित बीआरटीएस बस स्थानक पर प्रदर्शन किया। बाद में जारी बयान में सामाजिक कार्यकर्ता मनदीप सिंह मन्ना ने बताया कि परियोजना जुलाई 2023 में बंद की गयी थी, जिससे न केवल परियोजना से जुड़े कर्मचारी बेरोजगार हो गये थे, नौकरीपेशा युवाओं, स्कूल-कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं समेत शहरवासियों को काफी असुविधा हुई थी। इसके अलावा परियोजना बंद होने के कारण बस स्टैन्ड में बंद पड़ी बसें खराब हो रही हैं। उन्होंने बताया कि परियोजना दोबारा शुरू करवाने के लिये काबीना मंत्री डाॅ रवजोत सिंह, मुख्य सचिव अनुराग वर्मा, परियोजना निदेशक गुरप्रीत सिंह खैहरा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीप्ति उप्पल से मुलाकात कर गुहार लगाई जा चुकी हाई और सभी ने परियोजना शुरू करवाने का भी आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया कि अब जाकर ऐसी संभावना बन रही है कि परियोजना के लिये निविदा मंगाने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जा सकती है। महेश.श्रवण वार्ता