राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: Oct 15 2024 7:15PM बीएसएफ ने अमृतसर सीमा पर हेक्साकॉप्टर बरामद कियाजालंधर 15 अक्टूबर (वार्ता) एक महत्वपूर्ण उपलब्धि में, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सैनिकों ने मंगलवार को अमृतसर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में एक बड़ा हेक्साकॉप्टर ड्रोन बरामद किया।बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि सीमा पर बाड़ के आगे सुबह-सुबह गश्त के दौरान, बीएसएफ के जवानों ने अमृतसर के फतेहपुर गांव के पास एक कटे हुये खेत में एक संदिग्ध वस्तु पड़ी देखी। करीब से निरीक्षण करने पर, वस्तु की पहचान चीन में निर्मित एक बड़े हेक्साकॉप्टर ड्रोन के रूप में हुई। ऐसा माना जाता है कि सीमा पर तैनात तकनीकी जवाबी उपायों के सक्रिय होने के कारण यह हेक्साकॉप्टर निष्प्रभावी होने पर गिर गया था। बीएसएफ कर्मियों की सतर्क और त्वरित कार्रवाई ने ड्रोन की सफल बरामदगी सुनिश्चित की, जिससे इसे संभावित सीमा पार तस्करी गतिविधियों के लिये इस्तेमाल होने से रोका जा सका। यह ऑपरेशन नार्को-ड्रोन द्वारा उत्पन्न बढ़ते खतरे को समाप्त करने तथा सीमा की सुरक्षा और अखंडता को बनाये रखने के लिये बीएसएफ की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। ठाकुर.श्रवण वार्ता