Saturday, Dec 14 2024 | Time 01:15 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


जालंधर जिले में पंचायत चुनाव में हुआ 57.99 प्रतिशत मतदान: डॉ अग्रवाल

जालंधर, 15 अक्टूबर (वार्ता) पंजाब के जालंधर जिले में मंगलवार को हुये पंचायत चुनाव के दौरान शाम चार बजे तक 57.99 प्रतिशत मतदान हुआ, सभी 1004 मतदान केंद्रों पर सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया। शाम चार बजे तक बूथ पर पहुंचने वालों के लिये मतदान अभी भी जारी है।
जिला उपायुक्त डॉ हिमांशु अग्रवाल ने चुनाव प्रक्रिया की देखरेख करते हुये चुनाव के निर्बाध संचालन की सराहना की, जिसे राज्य चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार 7,426 मतदान कर्मचारियों द्वारा सुगम बनाया गया।
डॉ. अग्रवाल ने कहा कि जिला प्रशासन ने आठ लाख से अधिक पात्र मतदाताओं को समायोजित करने के लिये चुनावों की सावधानीपूर्वक तैयारी की थी। उन्होंने एसएसपी जालंधर हरकमल प्रीत सिंह खख के साथ चुनाव की कार्यवाही की निगरानी के लिये विभिन्न मतदान केंद्रों का दौरा किया और व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया।
श्री खख ने बताया कि मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिये जिले भर में 2500 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। पूरे दिन कोई अप्रिय घटना नहीं हुई, जो प्रशासन द्वारा प्रभावी योजना और समन्वय को दर्शाता है। उप
आयुक्त ने चुनाव प्रक्रिया को सफल और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में सहयोग और समर्पण के लिए सभी मतदाताओं, मतदान कर्मचारियों और सुरक्षा कर्मियों का आभार व्यक्त किया।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image