Friday, Dec 13 2024 | Time 05:52 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


सब-इंस्पेक्टर 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

चंडीगढ़, 15 अक्टूबर (वार्ता) हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को सोनीपत के सिटी थाने में तैनात सब-इंस्पेक्टर बलवान सिंह को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया।
एसीबी के प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता के भाई के खिलाफ सिटी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसे बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौते के जरिए सुलझा लिया गया था। हालांकि, सब-इंस्पेक्टर बलवान सिंह ने कथित तौर पर शिकायतकर्ता के भाई को समझौते की कॉपी देने के लिए 50 हजार रुपये रिश्वत मांगी। इससे पहले आरोपी ने साढे तीन लाख रुपये की रिश्वत ली थी।
आरोपी को पकड़ने के लिए एसीबी ने छापेमारी की योजना बनाई। कार्रवाई के दौरान, बलवान सिंह रिश्वत की रकम लेकर भाग गया, लेकिन कुछ ही देर बाद एसीबी टीम ने उसे पकड़ लिया।
पुलिस ने आराेपी के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कर आमागी कार्रवाई शुरू कर दी है।
विजय.संजय
वार्ता
image