राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: Oct 15 2024 7:24PM महाकाली मंदिर से 40 हजार की नकदी चोरीहिसार, 15 अक्टूबर (वार्ता) हरियाणा में हिसार की बैंक कालोनी स्थित महाकाली मंदिर से सोमवार को अर्ध रात्रि के बाद अज्ञात चोर ने छह दानपात्रों से करीब 40 हजार रुपए की नकदी और चांदी के कुंडल चुराकर लिये। पुलिस ने बताया कि मंदिर में चोरी की बात मंगलवार सुबह खुली जब सफाई करने वाली महिला मंदिर में आयी। मंदिर संचालिका धर्मावती ने बाद में चोरी की सूचना डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि चोरी की घटना रात करीब एक बजे हुई है और सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। चोर छत के रास्ते मंदिर में घुसा, उसने मूर्तियों के बाहर बने लोहे के गेट पर लगे तालों को तोड़ने का प्रयास किया और ताला न टूटने पर दरवाजे के कूंडे ही तोड़ दिये। बाद में उसने त्रिशूल से दानपात्र को तोड़कर छह दानपात्र से करीब 40 हजार रुपये निकाल लिए। बाद में वह सीढ़ियों के रास्ते भाग गया। मंदिर करीब 40 साल पुराना है। करीब पांच वर्ष पहले भी इस मंदिर में चोरी हुई थी। फिलहाल मामले की सूचना मिलने पर अर्बन एस्टेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। मामले की जांच जारी है। सं.महेश.श्रवण वार्ता