Friday, Dec 13 2024 | Time 05:27 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


धान लिफ्टिंग नहीं करने के विरोध में आढ़तियों का अनिश्चितकालीन बहिष्कार शुरू

फगवाड़ा, 18 अक्टूबर (वार्ता) पंजाब और केंद्र सरकार द्वारा शैलरों से धान की लिफ्टिंग के लिये त्वरित कार्रवाई न करने के खिलाफ अपना रोष व्यक्त करते हुये आढ़तियों ने आज से दाना मंडी फगवाड़ा में अनिश्चित काल के लिये सभी कार्यों का बहिष्कार शुरू कर दिया है।
यह निर्णय आढ़ती एसोसिएशन फगवाड़ा के सदस्यों/ नेताओं की एक शुक्रवार को हुई बैठक में लिया गया, जो धान की लिफ्टिंग न होने के चल रहे मामले के संबंध में नरेश भारद्वाज जिला अध्यक्ष कपूरथला आढ़ती एसोसिएशन और कुलवंत राय पब्बी ब्लॉक अध्यक्ष आढ़ती एसोसिएशन फगवाड़ा के नेतृत्व में दाना मंडी फगवाड़ा में हुई थी।
आढ़ती एसोसिएशन फगवाड़ा के सदस्यों/ नेताओं ने शुक्रवार को कहा कि जब तक राज्य और केंद्र सरकार शैलरों से धान की लिफ्टिंग के लिए कोई निर्णायक कार्रवाई नहीं करती है बहिष्कार जारी रहेगा। उन्होंने दाना मंडी फगवाड़ा में धान की खरीद/ लिफ्टिंग का सारा काम रोक दिया गया है। नेताओं ने चर्चा की कि शैलरों में जगह न होने के कारण फगवाड़ा दाना मंडी से धान का उठान नहीं हो पाया है। नेताओं ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में स्थानीय एसडीएम फगवाड़ा से मुलाकात की है और शैलरों से धान के उठान के लिये त्वरित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image