राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: Oct 18 2024 9:01PM रेशनेलाइजेशन के बाद जिले में 1926 पोलिंग बूथ:डॉ अग्रवालजालंधर, 18 अक्टूबर (वार्ता) पंजाब में जालंधर के जिला उपायुकत डाॅ हिमांशु अग्रवाल ने शुक्रवार को बताया कि चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देशों अनुसार जिले में मतदान बूथों की रेशनेलाइजेशन (युक्तिकरण) की प्रक्रिया शुरू की गयी थी, जिसके पूरा होने के बाद अब जिले में 1951 की बजाय 1926 पोलिंग बूथ रह गये हैं।उपायुक्त ने बताया कि जिले के नौ विधानसभा क्षेत्रों में नयी स्थापित कालोनियों, मतदाताओं की संख्या और मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुये संबंधित मतदाता पंजीकरण अधिकारियों द्वारा मतदान केंद्रों की रेशनेलाइजेशन की गयी है। उन्होंने कहा कि रेशनेलाइजेशन के बाद विधानसभा क्षेत्र 37-जालंधर कैंट में दो और पोलिंग बूथ बनाये गये हैं और इस प्रकार अब इस निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केंद्रों की कुल संख्या 212 हो गयी है, जबकि विधानसभा क्षेत्र 33-करतारपुर में 226 पोलिंग बूथों में रेशनेलाइजेशन उपरांत 27 पोलिंग बूथ कम किये गये हैं और अब इस निर्वाचन क्षेत्र में कुल 199 पोलिंग बूथ रह गये हैं।डॉ अग्रवाल ने बताया कि जिले में पोलिंग बूथों की रेशनेलाइजेशन के बाद विधानसभा हलका 30-फिल्लौर में 242, विधानसभा हलका 31-नकोदर में 252, विधानसभा हलका 32-शाहकोट में 250, विधानसभा हलका 34-जालंधर वेस्ट में 181, विधानसभा क्षेत्र 35-जालंधर सेंट्रल में 185, विधानसभा क्षेत्र 36-जालंधर नॉर्थ में 195 और विधानसभा क्षेत्र 38-आदमपुर में 210 पोलिंग बूथ प्रस्तावित थे, जिन्हें चुनाव आयोग ने मंजूरी दे दी है। ठाकुर.श्रवण वार्ता