राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: Oct 18 2024 9:01PM सुक्खू हिमाचल प्रदेश के हितों की हानि कर रहे हैं: बिंदलशिमला, 18 अक्टूबर (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिन्दल ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश के हितों के मद्देनजर निरंतर की जा रही अरबों रुपये की आर्थिक सहायता को नकारते हुए मोदी सरकार को लगातार बुरा भला कह कर मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू प्रदेश के हितों की हानि कर रहे हैं। श्री बिंदल ने कहा कि नरेन्द्र भाई मोदी के नेतृत्व में चल रही केन्द्र सरकार द्वारा हिमाचल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत एकमुश्त एक लाख से अधिक पक्के मकान गरीबों के लिए उपलब्ध कराए गए और ये केवल घोषणा नहीं बल्कि इसकी धनराशि प्रदेश सरकार व लाभार्थी को प्रेषित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि यह स्वागत योग्य कदम है परन्तु प्रदेश की सरकार व कांग्रेस पार्टी द्वारा इस गरीब कल्याण के कार्य का स्वागत न करना, इसकी उपेक्षा करना प्रदेश के गरीबों के साथ खिलवाड़ है।डॉ. बिन्दल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी के छुटभैय्ये नेता ब्लॉक कार्यालय में बैठकर मोदी जी द्वारा दी गई इस सौगात में बंदरबांट कर रहे हैं। भाजपा से जुड़े हुए गरीब लोगों को मकान देने में रूकावटें डाल रहे हैं। जबकि सरकारी पक्ष का यह दायित्व है कि जिसके नाम पर योजना आ चुकी है उसे पूरी की पूरी मिल जाए।उन्होंने कहा कि प्रदेश की वर्तमान सरकार ने केलांग और लद्दाख के बीच में बनने वाली टनल जिसका शिलान्यास नरेन्द्र भाई मोदी द्वारा किया गया व राजनाथ सिंह द्वारा पांच बड़े प्रोजेक्टस का उद्घाटन किया गया उसका स्वागत न करके यह साबित कर दिया है कि कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस सरकार को प्रदेश के हितों से कुछ लेना देना नहीं है।डॉ. बिन्दल ने आरोप लगाया कि सुक्खू सरकार द्वारा दो वर्ष में प्रदेश की जनता को टैक्स लगाकर जितना निचोड़ा गया है, इतने टैक्स आज तक के इतिहास में कभी नहीं लगे और यह सरकार टैक्स लगाने वाली सरकार के रूप में जानी जाएगी।सं.संजयवार्ता