Friday, Dec 13 2024 | Time 23:17 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


बिजली का खंभा तोड़ दुकान में घुसा टिप्पर, चालक की मौत

ऊना, 18 अक्टूबर (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के ऊना में पुलिस थाना टाहलीवाल के तहत बाथू में एक अनियंत्रित टिप्पर सडक़ किनारे लगे बिजली के खंभे को तोड़ते हुए साथ लगती एक दुकान में घुसकर भीषण हादसा कर दिया। हादसे में टिप्पर चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान साहिल सोंधी पुत्र लेखराज निवासी बंगा, जिला नंवाशहर (पंजाब) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवाकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक साहिल सोंधी निवासी जिला नवांशहर वीरवार देर रात्रि टिप्पर लेकर बाथू से गुजर रहा था। प्रजापति पेट्रोल पंप बाथू के पास टिप्पर अनियंत्रित हो गया और बिजली के खंभे को तोड़ते हुए दुकान में जा घुसा। हादसे में दुकान को भी काफी नुकसान पहुंचा। हादसे में टिप्पर चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने के बाद टाहलीवाल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी।
डीएसपी हरोली मोहन रावत ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने बाथू निवासी जनक राज की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है।
सं.संजय
वार्ता
image