राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: Oct 18 2024 8:34PM ऊंची चोटियों पर गिरे फाहे, आठ जिलों में बारिश का पूर्वानुमानशिमला, 18 अक्टूबर (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के आठ जिलों के कुछ स्थानों पर बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से 18, 22 व 24 अक्टूबर को मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ भागों में बारिश की संभावना जताई गई है। करीब 13050 फुट ऊंचे रोहतांग दर्रा सहित ऊंची चोटियों पर लगातार दूसरे दिन बर्फ के फाहे गिरे। गुरुवार को भी यहां बर्फ के फाहे गिरे थे। हालांकि, कुल्लू और मनाली में मौसम दिनभर धूप खिली रही। अक्तूबर महीने का तीसरा सप्ताह शुरू हो चुका है, ऐसे में ठंड बढ़ गई है। ताबो का न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया गया है। विभाग के अनुसार आज मंडी, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, किन्नौर व लाहौल-स्पीति में हल्की बारिश हो सकती है। शिमला में शुक्रवार को मौसम साफ बना रहा। वहीं, 22 अक्तूबर को मंडी, शिमला व सिरमौर के कुछ स्थानों पर भी बारिश का पूर्वानुमान है। इस दौरान ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो सकती है। शिमला में न्यूनतम तापमान 12.4, सुंदरनगर 12.1, भुंतर 10.6, कल्पा 4.4, धर्मशाला 15.6, ऊना 14.6, नाहन 17.9, केलांग 2.1, पालमपुर 12.5, सोलन 10.4, मनाली 8.2, कांगड़ा 14.2, मंडी 15.5, बिलासपुर 16.5, चंबा 14.1, डलहौजी 13.7, कुफरी 10.9, नारकंडा 7.9, कुकुमसेरी 1.6, रिकांगपिओ 7.7, धौलाकुआं 16.7, कसौली 15.0, पांवटा साहिब 19.0, देहरा गोपीपुर 17.0, ताबो माइनस 0.9 व सैंज में 11.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।सं.संजयवार्ता