राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: Oct 21 2024 6:23PM डेढ़ वर्षीय बच्ची की नहर में गिरने से मौतफतेहाबाद, 21 अक्टूबर (वार्ता) हरियाणा में फतेहाबाद जिले के भूना में रविवार को करवा चौथ की कथा सुन रही एक युवती की डेढ़ साल की बच्ची की नहर में गिरकर डूब जाने से मौत हो गयी। पुलिस के अनुसार भूना निवासी युवती कल शाम अन्य महिलाओं के साथ करवा चौथ की कथा सुनने के लिये अपने जेठ के घर गयी थी। उसके साथ उसकी डेढ़ वर्ष की बेटी आनवी भी साथ थी। वह जब कथा सुन रही थी तो आनवी खेलते हुए बाहर निकल गयी और चंद्रावल नहर में जा गिरी। कुछ देर बाद जब बच्ची की तलाश की गयी तो वह करीब 500 मीटर दूर नहर में मिली। परिजनों ने उसे बाहर निकाला और, तुरंत अस्पताल ले गये, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सं.महेश.श्रवण वार्ता