राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: Oct 21 2024 6:53PM पराली : फतेहाबाद में तीन किसानों के खिलाफ एफआईआर, 23 पर जुर्मानाफतेहाबाद, 21 अक्टूबर (वार्ता) हरियाणा में पराली जलाने के खिलाफ कार्रवाई के सिलसिले में फतेहाबाद जिला में तीन किसानों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है और 23 किसानों पर जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा पराली जलाए जाने के मामलों में ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जा रही है और जिले में 16 अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है और इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा भी की गई है। इनमें 12 ग्राम स्तरीय नोडल अधिकारी, 3 खंड स्तरीय निगरानी अधिकारी व एक खंड स्तरीय एएफएल कमेटी अधिकारी शामिल है। इसके अलावा राजस्व विभाग के तीन पटवारियों को भी ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी करके जवाब मांगा गया है।यह जानकारी डीडीए डॉ.राजेश सिहाग ने सोमवार को हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद की अध्यक्षता में प्रदेशभर के डीसी व कृषि उपनिदेशकों की वीडियो कान्फ्रेंस के दौरान जानकारी दी। बैठक में उपायुक्त मनदीप कौर फतेहाबाद भी मौजूद रहीं। श्री सिहाग ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार पराली जलाने वाले किसानों के फार्म पर रेड एंट्री की जा रही है, जिससे उनकी फसलें आगामी दो सीजन में मंडियों में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर नहीं खरीदी जाएगी।उन्होंने कहा कि जिला में पराली जलाने की घटनाओं की मॉनिटरिंग के लिए संबंधित एसडीएम की अध्यक्षता में उप मंडल वाइज टीमें भी गठित की गई है, जिसमें तहसीलदार, बीडीपीओ, एसडीओ (पंचायती राज), संबंधित थाना प्रभारी एवं कृषि विभाग के अधिकारी शामिल हैं। सभी 217 गांव के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक जिला फतेहाबाद में हरसेक व अन्य स्रोत से आई हुई आगजनी की घटनाओं में से 23 किसानों पर 57500 रुपए का जुर्माना लगाया जा चुका है।सं.महेश.संजय वार्ता