राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: Nov 2 2024 5:33PM धान समस्या-शिअद ने की पांच नवंबर को विरोध प्रदर्शन करने की घोषणाचंडीगढ़, 02 नवंबर (वार्ता) शिरोमणि अकाली दल (शिअद) पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह भूंदड़ ने धान खरीद न होने के लिये पार्टी कार्यकर्ताओं को पांच नवंबर को सरकार को कुंभकर्णी नींद से जगाने के लिये विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की है।पंजाब में धान की खरीद न होने के कारण पूरे पंजाब में किसानों के लिये बहुत बड़ा संकट खड़ा हो गया है। इसलिये पूरे पंजाब में किसान 15-20 दिनों से लगातार मंडियों में अपनी उपज बेचने के लिये बैठे हैं, लेकिन न तो खरीद हो रही है, न ही लिफ्टिंग के प्रबंध ठीक तरके से की जा रही है। इसका खामियाजा मेहनती किसानों को भुगतना पड़ रहा है। दूसरी ओर डीएपी खाद की बड़े पैमाने पर कमी के कारण डीएपी खाद को ब्लैक में बेचना शुरू कर दिया गया है, लेकिन पंजाब सरकार हर स्तर पर बुरी तरह नाकाम हो चुकी है। शिअद पार्टी के मुख्य कार्यालय से शनिवार को कोर कमेटी के सदस्य डाॅ दलजीत सिंह चीमा ने बताया कि पांच नवंबर को पूर्वाह्न 11 बजे हर हलके के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एकत्र होकर हलका अनुसार शांतिपूर्ण ढ़ंग से विरोध प्रदर्शन करेंगे।विजय.श्रवण वार्ता