राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: Nov 2 2024 5:39PM विश्वकर्मा मंदिर नाथूसरी चौपटा में भंडारे का आयोजनसिरसा 02 नवंबर (वार्ता) हरियाणा के सिरसा में विश्वकर्मा मंदिर नाथूसरी चौपटा में विश्वकर्मा दिवस पर शनिवार को भजन कीर्तन तथा भंडारे का आयोजन किया गया। साथ ही कारीगरों विश्वकर्मा के भक्तों ने मंदिर में बनी भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति के समक्ष प्रसाद चढ़ाया और मन्नत मांगी। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बलजीत जांगड़ा, विशिष्ठ अतिथि राकेश कुमार सुथार, कृष्ण नंबरदार व रणजीत कासनियां ने भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया। हरियाणा के भजन सम्राट रामधन गोस्वामी ने भजनों द्वारा भगवान विश्वकर्मा के जीवन पर प्रकाश डाला। सबसे पहले गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। गायक कलाकार रामधन गोस्वामी ने भजनों द्वारा भगवान विश्वकर्मा की महिमा का गुणगान किया। भजनों ने श्रोताओं को मंत्र मुक्त कर दिया। इसके बाद भंडारा लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण करवाया। इस अवसर पर सभी अतिथियों, कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।सं.संजयवार्ता