राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: Nov 4 2024 8:20PM पठानियां ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के लिए होंगे रवानाशिमला, 04 नवंबर (वार्ता) हिमाचल प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां आस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में पांच से आठ नवंबऱ तक आयोजित होने वाले 67वें राष्ट्रमण्डल संसदीय सम्मेलन में भाग लेने रात 10 बजे नयी दिल्ली से सिडनी के लिए रवाना होंगे। इस सम्मेलन में भाग लेने उनके साथ विधान सभा उपाध्यक्ष विनय कुमार तथा सचिव विधान सभा यशपाल शर्मा भी जा रहे हैं। इस सम्मेलन में देश के सभी राज्य विधान मण्डलों के पीठासीन एवं उपपीठासीन अधिकारी तथा जिन राज्यों में विधान परिषद है, के पीठासीन अधिकारी भी जा रहे हैं। इनमें केन्द्र शासित प्रदेशों के पीठासीन अधिकारी भी शामिल होंगे। इस सम्मेलन में राष्ट्रमण्डल संसदीय संघ भारत क्षेत्र के चेयरमैन तथा लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। कुलदीप सिंह पठानियां राष्ट्रमण्डल संसदीय संघ भारत क्षेत्र जोन-2 के संयोजक भी हैं जिसमें हिमाचल सहित पाँच राज्य शामिल हैं।श्री पठानियां इस सम्मेलन के लिए आस्ट्रेलिया के प्रमुख शहर सिडनी में ही मौजूद रहेंगे। इस दौरान श्री पठानियां अलग-अलग समय पर चर्चा के लिए चयनित तीन महत्वपूर्ण विषयों पर सम्मेलन के दौरान अपना सम्बोधन भी देंगे। सम्मेलन उपरान्त श्री पठानियां तीन देशों क्रमश: न्यूजीलैंड, जापान तथा दक्षिण कोरिया के अध्ययन प्रवास पर रहेंगे।अध्ययन प्रवास के दौरान श्री पठानियां इन देशों की राजनीतिक, आर्थिक तथा प्रशासनिक व्यवस्था का गहन अध्ययन करेंगे तथा सामरिक व पर्यटन दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों का भी भ्रमण करेंगे। विदेश जाने से पूर्व श्री पठानियां ने कहा कि राष्ट्रमण्डल संसदीय सम्मेलन एक महत्वपूर्ण आयोजन है जिससे पूरा विश्व एक मंच पर एकत्र होगा तथा सदभावना, वैश्विक विचारधारा एवं एकता व शांति का महासंगम देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन ही पूरे विश्व को एक मंच पर ला सकते हैं जबकि सभी देशों के हर राज्य से चुने हुए प्रतिनिधि अपने सम्बोधन के माध्यम से जहाँ विश्व में शांति व एकता का सन्देश देने की कोशिश करेंगे वहीं अपने दृ अपने दृष्टिकोण से पूरे विश्व समुदायों को भी अवगत करवाने का प्रयास करेंगे। सं.संजयवार्ता