Friday, Dec 13 2024 | Time 04:30 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


चीमा ने एड्स कंट्रोल सोसाइटी के कर्मियों को दिया जीवन बीमा कवरेज का भरोसा

चंडीगढ़, 05 नवंबर (वार्ता) पंजाब के वित्त, योजना, आबकारी और कराधान मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने मंगलवार को पंजाब एड्स कंट्रोल इम्प्लॉइज वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को भरोसा दिया कि विभिन्न बैंकों के साथ परामर्श के बाद सोसाइटी के कर्मचारियों को आवश्यक जीवन बीमा कवरेज प्रदान किया जायेगा।
श्री चीमा ने एड्स कंट्रोल सोसाइटी द्वारा निभाई जा रही सेवाओं की सराहना करते हुये प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि उनकी अन्य मांगों पर भी सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जायेगा। एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने वित्त मंत्री का धन्यवाद किया और राज्य में एचआईवी के प्रसार को रोकने के लिये अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की।
उन्होंने राज्य सरकार द्वारा पेश किये जाने वाले किसी भी कार्यक्रम को समर्पित भावना से पूरा करने का वादा भी किया।
इससे पहले पंजाब राज्य कर्मचारी दल के नेताओं के साथ बैठक के दौरान उनकी ओर से प्रस्तुत मांग पत्र पर विस्तार से चर्चा की गयी। श्री चीमा ने वित्त विभाग के अधिकारियों को कर्मचारियों और पेंशनभोगियों से संबंधित कुछ मांगों के लिये वित्तीय जिम्मेदारी का आकलन करने के लिये कहा। उन्होंने जोर देकर कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के कर्मचारियों के कल्याण के लिये प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि कई वित्तीय चुनौतियों के बावजूद, सरकार ने हाल ही में कर्मचारियों को चार प्रतिशत महंगाई भत्ता देने का फैसला किया है।
कंप्यूटर अध्यापक यूनियनों ने कई वर्षों से लंबित मुद्दों को उठाया। श्री चीमा ने यूनियन की सभी मांगों पर गंभीरता से विचार करने के बाद भरोसा दिया कि उनकी उचित मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जायेगा।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image