Friday, Dec 13 2024 | Time 23:13 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


गुरु नानक देव जी की जयंती मनाने के लिये सिख तीर्थयात्रियों का जत्था 14 नवंबर को पाकिस्तान जायेगा

अमृतसर, 05 नवंबर (वार्ता) श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश गुरुपर्व के अवसर पर गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब पाकिस्तान में होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेने के लिये शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से सिख श्रद्धालुओं का एक जुलूस 14 नवंबर को पाकिस्तान के लिये रवाना होगा।
शिरोमणि कमेटी के सचिव प्रताप सिंह ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर शिरोमणि कमेटी हर साल सिख तीर्थयात्रियों का जत्था पाकिस्तान स्थित गुरुधामों के दर्शन के लिये भेजती है। इस संबंध में शिरोमणि कमेटी में पहुंचे श्रद्धालुओं के पासपोर्ट वीजे के लिये पाकिस्तान दूतावास को भेज दिये गये हैं।
उन्होंने बताया कि तय कार्यक्रम के मुताबिक यह जत्था 14 नवंबर को वाघा बॉर्डर के रास्ते श्री ननकाना साहिब पाकिस्तान जायेगा, जहां 15 नवंबर को श्री गुरु नानक देव जी की जयंती से जुड़े कार्यक्रमों में हिस्सा लेगा। तीर्थयात्रियों का यह समूह विभिन्न तीर्थस्थलों के दर्शन के बाद 23 नवंबर को भारत लौटेगा।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image