राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: Nov 6 2024 8:00PM बीएसएफ ने अमृतसर सीमा पर दो ड्रोन बरामद कियेजालंधर 06 नवम्बर (वार्ता) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब के अमृतसर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में दो पाकिस्तान आधारित ड्रोन जब्त किये।बीएसएफ के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि बीएसएफ के जवानों ने एक चीन निर्मित डीजेआई माविक 3 क्लासिक ड्रोन को दोपहर करीब 12:05 बजे अमृतसर जिले के हरदो रतन गांव से सटे एक खेत से बरामद किया। जवानों ने एक अन्य ड्रोन चीन निर्मित (डीजेआई माविक 3 क्लासिक) को जिले के राजाताल गांव से सटे एक खेत से दोपहर करीब 12:45 बजे बरामद किया। ठाकुर.श्रवण वार्ता