Friday, Dec 13 2024 | Time 23:40 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


जालंधर में अपाहिज व्यक्ति को लुटने का आरोपी गिरफ्तार, नकदी बरामद

जालंधर, 07 नवंबर (वार्ता) पंजाब में जालंधर ग्रामीण पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये अपाहिज व्यक्ति से लूट के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और घटना के 24 घंटे के भीतर चोरी की गयी नकदी बरामद की है। आरोपी की पहचान वडाला गांव निवासी रोहित पुत्र राम लाल के रूप में हुई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरकमलप्रीत सिंह खख ने गुरुवार को बताया कि शिकायत के बाद अपराधी को पकड़ने के लिये विशेष टीमें गठित की गयीं।
उन्होंने कहा, “ अपाहिज व्यक्ति से जुड़े मामले की संवेदनशील प्रकृति को देखते हुए हमने अपनी टीमों को इसे प्राथमिकता के आधार पर सुलझाने का निर्देश दिया।”
पुलिस टीम ने विशेष चेकिंग अभियान के दौरान लांबड़ा के पास आरोपी को गिरफ्तार किया। इस संबंध में लांबड़ा थाने में मामला दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि रोहित कमजोर व्यक्तियों को निशाना बना रहा था और उसने विकलांग पीड़ित को आसान लक्ष्य के रूप में चुना था। पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से 2,000 रुपये बरामद किये हैं।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image