राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: Nov 7 2024 5:52PM सोनीपत: संयुक्त आयुक्त ने 11 शिकायतों सुनी, संबंधित अधिकारियों को समाधान करने के दिए निर्देशसोनीपत, 07 नवंबर (वार्ता) हरियाणा में सोनीपत संयुक्त आयुक्त नरेश कुमार ने गुरुवार को नगर निगम कार्यालय में आयोजित समाधान शिविर में 11 शिकायतों की सुनवाई करते हुए उनका समाधान करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। श्री कुमार ने कहा कि शहरी स्थानीय निकाय से संबंधित आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे हर छोटी से छोटी समस्याओं को पूरी गंभीरता से नागरिकों की संतुष्टि के साथ निपटाएं। उन्होंने कहा कि आज सोनीपत नगर निगम में आयोजित समाधान शिविर में 11 शिकायतें प्राप्त हुई। इसके अलावा अभी गोहाना नगरपरिषद, गन्नौर, खरखौदा तथा कुण्डली नगर पालिका में कोई भी शिकायत प्राप्त नहीं हुई। उन्होंने कहा कि शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रति कार्य दिवस पर आयोजित किये जा रहे समाधान शिविरों में प्राप्त हो रही शिकायतों का यथाशीघ्र निपटारा करने के प्रयास किये जाते हैं, ताकि लोगों को बार-बार चक्कर न लगाने पड़े तथा उन्हें सभी सेवाओं लाभ मिल सके। इस अवसर पर नगर निगम से डीएमसी हरदीप सिंह, एसडीओ नरेन्द्र सिंह, अभिषेक व गौतम ग्रोवर सहित संबंधित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।सं. उप्रेतीवार्ता