राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: Nov 7 2024 5:54PM सरकारी स्पोर्ट्स कॉलेज जालंधर में अग्निवीर भर्ती रैली शुरूजालंधर, 07 नवंबर (वार्ता) सेना में अग्निवीर के तौर पर भर्ती के लिये गुरुवार को स्थानीय सरकारी स्पोर्ट्स कॉलेज जालंधर में रैली शुरू हुई, जो 13 नवंबर, 2024 तक जारी रहेगी।भर्ती रैली के पहले दिन, जिला तरनतारन से कुल 649 उम्मीदवारों ने भारतीय सेना में अग्निवीर जनरल ड्यूटी/ट्रेड्समैन/टेक्नीशियन के रूप में भर्ती के लिये भाग लिया। भाग लेने वाले कुल उम्मीदवारों में से 325 उम्मीदवारों निर्धारित अनिवार्य दौड़ परीक्षा पास की। इस दौड़ के दौरान 1600 मीटर की दूरी 5:30 मिनट में तय करनी थी, जिसके बाद योग्य उम्मीदवारों को शारीरिक फिजिकल परीक्षण, लॉन्ग जम्प, मेडिकल फिटनेस, डोप टेस्ट, बायोमेट्रिक आदि मानदंडों में भाग लिया।जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो की टीम ने मौके पर दौड़ में असफल रहे उम्मीदवारों की काउंसिलिंग की और उन्हें सेना की विभिन्न भर्तियों की तैयारी करने और विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार खोजने के लिये अवसरों का परिचय दिया गया। इसके अलावा, उम्मीदवारों को जिला रोजगार और व्यवसाय ब्यूरो में अपना नाम दर्ज कराने के लिये उचित मार्गदर्शन भी दिया ताकि उन्हें भविष्य में समय-समय पर राज्य और केंद्र सरकार द्वारा जारी पदों से अवगत करवाया जा सके। ठाकुर.श्रवण वार्ता