राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: Nov 8 2024 5:25PM शालीन ने किया लौहगढ़ का दौराचंडीगढ़, 08 नवम्बर (वार्ता) हरियाणा पर्यटन विभाग के निदेशक डॉ शालीन ने शुक्रवार को यमुनानगर जिला के आदिबद्री और लौहगढ़ का दौरा करते हुये कहा कि सरकार आदिबद्री क्षेत्र व लौहगढ़ के विकास के लिए पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये कृत संकल्प है।श्री शालीन लौहगढ़ क्षेत्र के विकास की योजना बनाने के दृष्टिगत अन्य अधिकारियों के साथ पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि लौहगढ़ बाबा बंदा सिंह बहादुर की राजधानी रहा है और इस स्थान का विकास किया जायेगा। विकास कार्यों को शीघ्र पूरा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से लौहगढ़ को विकसित किया जायेगा।इस मौके पर खेल विभाग के निदेशक यशवेंद्र, पर्यटन विभाग के उपनिदेशक राजपाल, अतिरिक्त निदेशक खेल विभाग विवेक पदम सिंह, उपनिदेशक मनजीत सिंह, पर्यटन विभाग के प्रबंध निदेशक सुनील कुमार और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।विजय.श्रवण वार्ता