Friday, Dec 13 2024 | Time 03:55 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


रबी फसलों की बुआई के लिये जिले में 19992 टन डी.ए.पी. उपलब्ध: डाॅ अग्रवाल

जालंधर, 08 नवंबर (वार्ता) पंजाब में जालंधर के जिला उपायुकत डा. हिमांशु अग्रवाल ने शुक्रवार को कहा कि किसानों को रबी फसल लगाने के लिए आवश्यकता के अनुसार डीएपी उपलब्ध करायी जायेगी।
उपायुक्त ने कहा कि जिले में 19992 टन डी.ए.पी. आ गया है। उन्होंने कहा कि जिले में 6131 टन वैकल्पिक उर्वरक भी उपलब्ध है, जिसमें से 420 टन एनपीके आज प्राप्त हुआ
है। उन्होंने उर्वरक विक्रेताओं को निर्देश दिये कि अनावश्यक रूप से किसी भी प्रकार का उर्वरक का भण्डारण न करें और न ही किसान करें एपी खाद के साथ कोई अन्य अतिरिक्त सामान या दवा खरीदने के लिये बाध्य होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यदि कोई उर्वरक विक्रेता ऐसा करता पाया गया, तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जायेगी।
उपायुक्त ने कहा कि इसके अलावा गेहूं की बुआई के लिये डी.ए.पी. विकल्प के रूप में, कृषि विभाग, पंजाब की सिफारिशों के अनुसार ट्रिपल सुपर फॉस्फेट, एनपीके, सिंगल सुपर फॉस्फेट जैसे अन्य फॉस्फेटिक उर्वरकों का भी उपयोग किया जा सकता है।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image