Friday, Dec 13 2024 | Time 04:38 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पंजाब: खूनी झड़प में तीन मरे, दो घायल

होशियारपुर, 09 नवंबर (वार्ता) पंजाब में होशियारपुर में शनिवार दोपहर गढ़शंकर उपमंडल के मोरनवाली गांव में धारदार हथियारों से हुई झड़प में तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
होशियारपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सुरेंद्र लांबा ने यहां बताया कि मृतकों की पहचान मोरनवाली निवासी मनप्रीत सिंह उर्फ ​​मनी और सुखप्यार सिंह उर्फ ​​सुखा तथा एसबीएस नगर जिले के बंगा निवासी सरनप्रीत सिंह के रूप में की है।
घटना की सूचना पाकर पुलिस टीमें मौके पर पहुंचीं और घायलों को गढ़शंकर के सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने तीन व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया।
दो घायलों गुरप्रीत सिंह और दीपकप्रीत को अस्पताल में पुलिस की निगरानी में रखा गया है।
श्री लांबा ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि मोरनवाली में नशा मुक्ति केंद्र चलाने वाले गुरप्रीत सिंह का मनप्रीत सिंह से केंद्र में युवकों की आवाजाही को लेकर पहले से विवाद था। बताया जाता है कि करीब 15 दिन पहले दोनों के बीच इसी मुद्दे पर झगड़ा हुआ था। इस मामले में पांच अन्य संदिग्धों को हिरासत में लिया है और गढ़शंकर थाने में प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की जा रही है।
सं.विजय.संजय
वार्ता
image