राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: Nov 9 2024 6:09PM यौन शोषण मामले में एचसीएस अधिकारी बंसल गिरफ्तारहिसार, 09 नवम्बर (वार्ता) हरियाणा में एक दलित कर्मचारी के यौन शोषण के आरोप में एचसीएस अधिकारी कुलभूषण बंसल को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि सिविल अस्पताल में बंसल का मेडिकल कराने के बाद अदालत में पेश किया गया। बंसल पर दलित कर्मचारी ने मालिश कराने के बहाने बुलाकर यौन शोषण करने के आरोप लगाए थे। पीड़ित ने अनुसूचित जाति आयोग, सीएम विंडो, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय को लिखित शिकायत भेजी थी। पीड़ित ने एक वीडियो भी अधिकारियों को भेजा था। जिसके बाद हांसी में एसडीएम पद पर तैनात कुलभूषण बंसल को सात नवंबर को निलंबित कर दिया गया। उसके बाद शुक्रवार को पुलिस ने पीड़ित का बयान दर्ज किया और हिसार के सिविल लाइन में बंसल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया। सं.महेश.संजय वार्ता